23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबी डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान, बताया रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका से कैसे जुड़े रहेंगे

साल 2021 के अंत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से इस्तीफा देने वाले एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका की टीम से जुड़े रहना चाहते हैं. डिविलियर्स आईपीएल से भी जुड़े रहना चाहते हैं. वह रॉयल चैंलेंजर्स के साथ कोच या सलाहकार के रूप में जुड़ना चाहते हैं.

हाल की में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा करने वाले धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को लगता है कि अब भी क्रिकेट साउथ अफ्रीका और आईपीएल को देने के लिए उनके पास कुछ है. उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा के वक्त भी कहा था कि वे क्रिकेट साउथ अफ्रीका से जुड़े रहेंगे. आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी बेहतर क्रिकेट खेला है.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने प्रोटियाज के लिए 114 टेस्ट, 228 एकदिवसीय और 78 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं. 2011 सीजन से पहले टीम में शामिल होने के बाद, वह एक दशक से अधिक समय तक आईपीएल फ्रैंचाइजी आरसीबी का हिस्सा थे. 37 वर्षीय एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह एक कोच या सलाहकार की भूमिका में मदद करना चाहते हैं.

Also Read: एबी डिविलियर्स के संन्‍यास लेते ही इस गेंदबाज ने ली राहत की सांस, कह दी अपने दिल की बात

डिविलियर्स ने टाइम्सलाइव डॉट कॉम डॉट जेडए से बातचीत में कहा कि मैं अब भी मानता हूं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट और आईपीएल में मेरी भूमिका है. मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा. मैं उस एक दिन के लिए तैयार हूं. मैं पिछले कुछ वर्षों से क्षमता वाले कुछ युवाओं की देखभाल कर रहा हूं और उन्हें सलाह दे रहा हूं.

खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास पर डिविलियर्स ने कहा कि दुनिया भर की विभिन्न लीगों में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया क्योंकि उन्हें पहले जैसा आनंद नहीं मिला. मैंने खुद को उस पार्क में पाया जहां रन बनाना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना वास्तव में उसके साथ जाने वाली हर चीज से मेल नहीं खाता था और यहीं से मेरे संन्यास की ओर बढ़ने का फैसला किया.

Also Read: एबी डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ पर लगा बड़ा आरोप, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भी दोषी

उन्होंने कहा कि मैं कभी भी ऐसा व्यक्ति नहीं रहा जो मेरी क्षमता और मेरे क्रिकेट कौशल की हर एक ऊर्जा को आगे बढ़ाने वाला हो, मैंने हमेशा खेल का आनंद लेने के लिए खेला है. और जिस मिनट ने नीचे जाना शुरू किया, मुझे पता था कि यह था मेरे लिए आगे बढ़ने का समय. डिविलियर्स ने 20,017 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर खेल को अलविदा कह दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel