28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली का संन्यास, ICC, BCCI से लेकर एबी डिविलियर्स और गंभीर तक का रिएक्शन

World Cricket Reaction on Virat Kohli Test Cricket Retirement: 12 मई 2025 को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए अपने 14 साल लंबे सफेद जर्सी वाले सफर को आत्मीय और यादगार बताया. उन्होंने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए और इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए खेल, साथियों व फैंस के प्रति आभार जताया. उनके रिटायरमेंट पर एबी डिविलियर्स, सनथ जयसूर्या और बीसीसीआई सहित कई दिग्गजों ने भावुक प्रतिक्रियाएं दीं.

World Cricket Reaction on Virat Kohli Test Cricket Retirement: विराट कोहली ने 12 मई 2025, दिन सोमवार को दोपहर 11:45 पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले अपने 14 साल के कैरियर पर विराम लगा दिया. जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी 2025 को आखिरी टेस्ट मैच खेला. विराट ने इस दौरान 123 टेस्ट मैचों में शिरकत करते हुए 9230 रन बनाए, जिसमें 30 अर्धशतक और 31 फिफ्टी शामिल रहीं. विराट ने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान करते हुए अपने 14 साल लंबे सफेद जर्सी वाले सफर को बेहद खास और आत्मीय बताया. कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें परखा, तराशा और ऐसे जीवन के सबक सिखाए जो वह हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगे. उन्होंने माना कि इस प्रारूप को अलविदा कहना आसान नहीं है, लेकिन अब यह फैसला सही लगता है. कोहली ने यह भी कहा कि उन्होंने खेल को अपना सर्वस्व दिया और इसके बदले में उन्हें उम्मीद से कहीं अधिक मिला. अपने संदेश के अंत में उन्होंने खेल, साथियों और प्रशंसकों के प्रति आभार जताते हुए लिखा- “269, साइनिंग ऑफ.”

विराट के रिटायरमेंट पर क्रिकेट के दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आई हैं. इनमें विराट के करीबी दोस्तों में शामिल एबीडिविलियर्स से लेकर सनथ जयसूर्या और बीसीसीआई तक शामिल रहे. देखें सभी की प्रतिक्रियाएं-

एबी डिविलियर्स ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी बिस्कॉटी को बधाई विराट कोहली एक शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई! आपकी दृढ़ता और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. सच्चे लीजेंड!”

बीसीसीआई ने लिखा, “धन्यवाद, विराट  कोहली! टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी! टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा!”

सुरेश रैना ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में आपके जुनून और नेतृत्व ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, भाई! प्यार और सम्मान भाई विराट कोहली. आपको दूर जाते हुए देखकर दुख हुआ, लेकिन आपकी विरासत ज़िंदा रहेगी। लीजेंड! थैंक्यू विराट कोहली!”

सनथ जयसूर्या ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर आपको शुभकामनाएँ विराट कोहली. दुनिया आपकी क्रिकेट प्रतिभा और रिकॉर्ड का जश्न मनाती है, जबकि मैं सबसे ज्यादा आपकी फिटनेस के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और पर्दे के पीछे आपके द्वारा किए गए त्याग की प्रशंसा करता हूं.”

आईसीसी ने लिखा, “व्हाइट्स आउट, ताज बरकरार. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, एक बेजोड़ विरासत छोड़ गए.”

विराट की आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने लिखा, “एक स्मारकीय टेस्ट युग पर पर्दा गिर गया. लेकिन उनकी विरासत जीवित है, समय में उकेरी गई और गर्व में उकेरी गई. 𝗧𝗵𝗮𝗻𝗸 𝘆𝗼𝘂, 𝗩𝗶𝗿𝗮𝘁 𝗞𝗼𝗵𝗹𝗶, आग, बहादुरी और बेजोड़ जुनून के लिए. आपने सिर्फ इस प्रारूप को नहीं खेला, आपने इसे ऊंचा किया. थैक्यू विराट कोहली.”

गौतम गंभीर ने लिखा, “शेर जैसा जुनून वाला आदमी! तुम याद आओगे चीक्स…”

हर्षा भोगले ने लिखा, “मैं विराट कोहली को खचाखच भरे स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट से बाहर होते देखना चाहता था. लेकिन चूंकि ऐसा नहीं होना था, इसलिए हम जहां भी हों, उनकी सराहना करें. उन्होंने टी20 क्रिकेट से जुड़ी पीढ़ी को बताया कि टेस्ट क्रिकेट शानदार और प्रेरणादायक है और इसके लिए खेल उनका बहुत बड़ा ऋणी है.”

इरफान पठान ने लिखा, “विराट कोहली, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. कप्तान के तौर पर आपने सिर्फ़ मैच ही नहीं जीते-आपने मानसिकता भी बदली. आपने फिटनेस, आक्रामकता और सफ़ेद कपड़ों पर गर्व को नया मानक बनाया. आधुनिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सच्चे पथप्रदर्शक.”

‘आलोचक’ भी हुए भावुक! विराट कोहली के रिटायरमेंट पर संजय मांजरेकर ने कहा; आधुनिक दुनिया का सबसे…

Virat Kohli का आखिरी टेस्ट शतक, फिर अनुष्का को फ्लाइंग किस, देखें Video

भ्रम में है शाहिद अफरीदी! सीजफायर के बाद निकाली रैली, कहा- जीत गया पाकिस्तान

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel