22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगान-इंग्लैंड मैच में टूट गए भारत के दो रिकॉर्ड, रनों का तूफान भी आया और सांसें भी रुकीं…

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त रोमांचक मैच चला. इसमें रनों का तूफान आया, लेकिन अंततः अफगानिस्तान ने नजदीकी मैच में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर उसे सेमीफाइनल से बाहर कर दिया.

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में बुधवार 26 फरवरी की रात को अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लिश टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर कर दिया. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर भी किया. यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जहां अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए. इंग्लैंड ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 49.5 ओवर में 317 रन पर ऑलआउट हो गई और 8 रनों से हार गई. इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. Champions Trophy 2025.

अफगानिस्तान-इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने शतक लगाया, यह अब चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा निजी स्कोर बन गया है, वहीं इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही वे आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर 642 रन बनाए, जिससे यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे हाई-स्कोरिंग मैचों में से एक बन गया. इससे पहले, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने 2013 में मिलकर 636 रन बनाए थे. वहीं, टूर्नामेंट में अब तक का सबसे ज्यादा स्कोरिंग मैच 2025 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जहां दोनों टीमों ने मिलकर 707 रन बनाए थे. AFG vs ENG broke India Record.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

चैंपियंस ट्रॉफी में हाईएस्ट स्कोरिंग मैच

रनटीमेंस्थानवर्ष
707इंग्लैंड (351/8) बनाम ऑस्ट्रेलिया (356/5)लाहौर2025
643भारत (321/6) बनाम श्रीलंका (322/3)द ओवल2017
642अफगानिस्तान (325/7) बनाम इंग्लैंड (317)लाहौर2025
636भारत (331/7) बनाम दक्षिण अफ्रीका (305)कार्डिफ2013

चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे करीबी जीतें

इसके साथ ही अफगानिस्तान की यह 8 रनों की जीत टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे छोटी जीत है. इससे पहले, 2002 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में टीम इंडिया ने 10 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि सबसे कम अंतर वाली जीत भारत को 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली थी, जहां भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 5 रनों से हराकर सबसे कम अंतर से जीत दर्ज की थी.

रन का अंतरटीमेंस्थानवर्ष
5 रनभारत बनाम इंग्लैंडएजबेस्टन2013
8 रनअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर2025
10 रनभारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाकोलंबो आरपीएस2002
10 रनवेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलियामुंबई बीएस2006
10 रनइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडकार्डिफ2013

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए, जिसमें इब्राहिम जद्रान ने 146 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्के लगाकर शानदार 177 रन बनाए. हशमतुल्लाह शाहिदी (40) और अजमतुल्लाह उमरजइ (41) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जबकि मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों में तेजतर्रार 40 रन जोड़े. 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 30 रन तक दो विकेट गंवा दिए. जो रूट (120) ने बेन डकेट (38) और जोस बटलर के साथ अहम साझेदारियां निभाईं, लेकिन उमरजइ (5/58) की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड 317 रन पर ढेर हो गया.

AFG vs ENG: अफगानिस्तान के ‘उलटफेर’ पर सचिन तेंदुलकर गदगद, बोले अब उन्हें इसकी आदत हो गई है

‘हमारा कोई भी बल्लेबाज…’, लगातार हार के बाद जोस बटलर निराश, कप्तानी पर जज्बात में कोई फैसला नहीं

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel