22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान के इंग्लैंड को हराने पर रवि शास्‍त्री, शोएब अख्तर फ्लैट; सच में सचिन ने कह दी बड़ी बात

AFG vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. इस पर क्रिकेट फील्ड के तमाम दिग्गजों ने बधाइयां देते हुए अपनी बात रखी हैं.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार प्रवेश करने वाली अफगानिस्तान की टीम ने इस बार का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चैंपियन्स ट्रॉफी में इंग्लैंड पर आठ रन की शानदार जीत के लिए अफगानिस्तान की प्रशंसा की और कहा कि उनकी जीत को अब उलटफेर नहीं कहा जा सकता. अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की 146 गेंद में 177 रन की शानदार पारी की बदौलत सात विकेट पर 325 रन बनाए और फिर अजमतुल्लाह उमरजई (58 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को 317 रन पर रोककर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. AFG vs ENG

तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अफगानिस्तान का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ना प्रेरणादायक रहा है! आप अब उनकी जीत को उलटफेर नहीं कह सकते, उन्होंने इसे अब आदत बना लिया है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘इब्राहिम जादरान के शानदार शतक और अजमतुल्लाह उमरजई के बेहतरीन पांच विकेट ने अफगानिस्तान के लिए एक और यादगार जीत सुनिश्चित की. बहुत बढ़िया खेला!’’

अफगानिस्तान की प्रशंसा करते हुए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में असमर्थता के लिए इंग्लैंड की आलोचना की. शास्त्री ने लिखा, ‘‘अफगानिस्तान. आप लोग कमाल करते हैं. कमाल कर दिया. इंग्लैंड के लिए. उपमहाद्वीप में खेलने को बिना किसी बहाने के गंभीरता से लें. केवल तभी आप एक ऐसी टीम के रूप में पहचाने जाएंगे जो दौरा करने में अच्छी है.’’

विश्व कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान के साथ मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में काम करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी. जडेजा ने लिखा, ‘‘अफगानिस्तान के प्रशंसक इस जीत के हकदार हैं क्योंकि वे दुनिया भर में सबसे अधिक जुनूनी और विनम्र क्रिकेट प्रशंसक हैं.’’

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उम्मीद जताई कि अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल से आगे जाएगी. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी अफगानिस्तान के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंग्लैंड की टीम अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई. वॉन ने लिखा, ‘‘अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन.. पूरी तरह से जीत के हकदार.. इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों से सफेद गेंद से अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है.. इन परिस्थितियों में यह परिणाम आश्चर्यजनक नहीं है.’’

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. उसे अब अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. ऑस्ट्रेलिया के दो मैचों में 3 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान 2 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो वह अपने पहले ही प्रयास में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. वहीं अगर इन दोनों के मैच में अगर बारिश हो जाती है, तो अफगानिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि इस ग्रुप बी के आखिरी मैच में इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा दे ताकि उसका रनरेट कम हो जाए.

ग्रुप बी की मौजूदा अंक तालिका

टीमखेलेजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
दक्षिण अफ्रीका2103+2.140
ऑस्ट्रेलिया2103+0.475
अफगानिस्तान2112-0.990
इंग्लैंड (E)2020-0.305
(E) = टूर्नामेंट से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत को झटका, रोहित शर्मा चोटिल! प्रैक्टिस सेशन से भी रहे बाहर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel