24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद, शोएब मलिक का आया बड़ा बयान कहा- ‘अफगानिस्तान ने हमसे…’

विश्व कप 2023 के सारे लीग मैच खत्म हो चुके हैं. केवल एक मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड रविवार को खेला जाना है. खेले जा रहे विश्व कप में पापाकिस्तान के हारने के बाद हुए बातचीत के दौरान मलिक ने ए स्पोर्ट्स से कहा, 'अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला.किस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

विश्व कप 2023 के सारे लीग मैच खत्म हो चुके हैं. केवल एक मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड रविवार को खेला जाना है. खेले जा रहे विश्व कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पर रहते हुए पाकिस्तान ने इस मुकाबले को समाप्त किया है. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर विचार करते हुए वसीम अकरम और शोएब मलिक ने निराशा व्यक्त की है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का मानना ​​है कि अफगानिस्तान ने मेगा इवेंट में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम से बेहतर क्रिकेट खेला है. दस टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में असफल रही. उन्होंने लीग चरण में खेले गए अपने नौ मैचों में से पांच हारे और इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच भी शामिल था.

अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला: मलिक

पाकिस्तान के हारने के बाद हुए बातचीत के दौरान मलिक ने ए स्पोर्ट्स से कहा, ‘अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. मेरी राय में, अगर हम इस विश्व कप तक ही सीमित हैं तो हां, अफगानिस्तान ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला है.’ वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी यह स्वीकार करने में संकोच नहीं किया कि अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान से बेहतर प्रदर्शन किया है. अकरम ने कहा, ‘अफगानिस्तानी मजबूत दिख रहे थे. शायद, हमारे लड़के थके हुए दिख रहे थे क्योंकि वे लगातार क्रिकेट खेल रहे थे. अफगानिस्तान के क्रिकेटर पाकिस्तान से बेहतर दिख रहे थे, इसमें कोई शक नहीं है.

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आखिरी मुकाबले में दी शिकस्त

इंग्लैंड ने शनिवार को कोलकाता में विश्व कप 2023 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 6.4 ओवर में 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था. जिसमें पाकिस्तान की टीम सफल ना हो सकी. लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान की टीम आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इतने काम ओवर में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना असंभव कार्य था.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel