23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 साल बाद टीम इंडिया फाइनल में, पीएम मोदी ने दी बधाई, वर्ल्ड कप ट्रॉफी से बस एक कदम दूर भारत

12 साल बाद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. रोहित की सेना ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को रौंदकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. इस मैच में सबसे खास रहा विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन. कोहली ने सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

India vs New Zealand Semi Final: भारत का विजयी अभियान जारी है. विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड के धूल चटाकर फाइनल में जगह बना ली है. आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेला गया. जहां टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के धाकड़ प्लेयर विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये. उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा. वहीं इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. 

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

भारत की इस जीत का पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी भारतीय टीम को सेमीफाइनल में शानदार जीत की बधाई दी हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत की जीत पर मोहम्मद शमी को विशेष तौर पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि इस खेल में और विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक इसे याद रखा जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सामी ने काफी अच्छा खेला.

टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया, जिससे भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर सेमीफाइनल में हारने के मिथक को तोड़कर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई.

Also Read: वानखेड़े में कोहली की ‘विराट’बल्लेबाजी, पीएम मोदी से लेकर सौरभ गांगुली ने दी बधाई, टूटा 20 सालों का रिकॉर्ड

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel