21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग की है’, अनाया बागड़ ने बताया कुछ बड़ा आने वाला है

Anaya Bangar reveals on Training Session with Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद उनकी क्रिकेट यात्रा को लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ ने कोहली के साथ ट्रेनिंग के अनुभव साझा किए हैं. अनाया को विराट से उच्च स्तर पर दबाव संभालने को लेकर प्रेरणादायक सलाह मिली. इसी के साथ उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि कुछ बड़ा आने वाला है.

Anaya Bangar reveals on Training Session with Virat Kohli: विराट कोहली ने 12 मई को अपने टेस्ट कैरियर को विराम दे दिया. भारत के दिग्गज स्टार बल्लेबाज के रिटायरमेंट के बाद से दुनिया के हर कोने से क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लोगों ने विराट के क्रिकेट कौशल, मैदान पर उनके ‘करिश्मे’ और उनके साथ बिताए समय की बात कीं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ ने विराट कोहली के साथ प्रशिक्षण के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि उन्हें उच्च स्तर पर दबाव को संभालने को लेकर कोहली से बहुमूल्य सलाह मिली. 

पिछले साल अपने हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन के कारण सुर्खियों में आईं अनाया ने बताया कि उन्होंने कई बार कोहली से मुलाकात की है और उनके साथ ट्रेनिंग की है. अनाया ने फिल्मीग्यान से बात करते हुए बताया, “हां, मैंने विराट से कई बार मुलाकात की है और उनके साथ ट्रेनिंग भी की है, अपने पापा के साथ. उन्होंने मुझे कुछ टिप्स दिए, मेरी बल्लेबाजी देखी, और मुझे उनकी बल्लेबाजी को करीब से देखने का मौका मिला.” 

संजय बांगड़ भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेल चुके हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी खराब फॉर्म से बाहर होने के लिए बांगड़ की सहायता ली थी. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुंबई में बांगड़ के साथ प्रैक्टिस सेशन किया था. अनाया बांगड़ ने बताया कि जब वह अपने पिता के साथ प्रशिक्षण सत्रों में शामिल थीं, तब उनकी विराट से बातचीत हुई थी. 

अनाया ने बताया, “मैंने उनसे एक बार पूछा कि वह इतने ऊंचे स्तर पर दबाव को कैसे संभालते हैं. उन्होंने कहा कि वह इतनी मेहनत करते हैं कि उन्हें अपनी ताकतें पूरी तरह से समझ में आ जाती हैं और वह उन पर पूरा भरोसा करते हैं. उन्हें पता होता है कि वह मैदान पर क्या कर सकते हैं, और बस उसी पर विश्वास रखते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “जब आप खुद को और अपने खेल को सही मायनों में जान जाते हैं, तो बाकी सब अपने आप सही हो जाता है.” 

14 मई को अनाया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह क्रिकेट खेलती नजर आ रही थीं. वीडियो में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ फ्रंट फुट प्ले, डिफेंसिव शॉट्स और स्ट्रेट ड्राइव्स लगाए. अनाया ने कैप्शन में लिखा, “बस आपको बता रही हूं कि कुछ बहुत बड़ा आने वाला है!”

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इससे पहले उन्होंने टी20 विश्वकप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब वे केवल 50 ओवर के वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे. हालांकि अभी वे आईपीएल में जरूर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे, जो 17 मई से फिर शुरू हो रहा हैं. विराट कोहली आईपीएल 2025 के स्थगित होने से पहले 12 मैचों में 505 रन बनाकर इस सीजन चौथे सबसे ज्याादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं. प्लेऑफ के नजदीक आरसीबी लीग के दोबारा शुरू होने पहले मैच में शनिवार, 17 मई को केकेआर से भिड़ेगी, यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा.   

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टोक्स करेंगे वापसी? हैम्स्ट्रिंग चोट पर खुद दिया बड़ा अपडेट

विराट ने टेस्ट संन्यास क्यों लिया? ‘हैरान’ रवि शास्त्री ने बताया; उसने कॉल किया और…

‘रवींद्र जडेजा को बस 2 साल के लिए कप्तान बनाकर देखो’, अश्विन ने फेंका ‘वाइल्डकार्ड’

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel