22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘शाकिब अल हसन पर पत्थर फेंके जाएंगे’, टाइम आउट विवाद पर मैथ्यूज के भाई ने दे डाली ऐसी धमकी

एंजेलो के भाई ट्रेविस ने टाइम आउट विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बांग्लादेश के ऑलराउंडर का श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा. ट्रेविस ने धमकी देते हुए कहा, अगर शाकिब श्रीलंका खेलने आते हैं, तो उनके ऊपर पत्थर फेंके जाएंगे.

Undefined
'शाकिब अल हसन पर पत्थर फेंके जाएंगे', टाइम आउट विवाद पर मैथ्यूज के भाई ने दे डाली ऐसी धमकी 8

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वर्ल्ड कप मैच खत्म हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन उस मैच में जो टाइम आउट विवाद हुआ था, अबतक नहीं थमा. श्रीलंकाई खिलाड़ी उस मामले को लेकर काफी गुस्से में हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को लेकर नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रहा. टाइम आउट विवाद में अब श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के भाई की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को धमकी दे डाली है.

Undefined
'शाकिब अल हसन पर पत्थर फेंके जाएंगे', टाइम आउट विवाद पर मैथ्यूज के भाई ने दे डाली ऐसी धमकी 9

एंजेलो के भाई ट्रेविस ने टाइम आउट विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बांग्लादेश के ऑलराउंडर का श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा. ट्रेविस ने धमकी देते हुए कहा, अगर शाकिब श्रीलंका खेलने आते हैं, तो उनके ऊपर पत्थर फेंके जाएंगे.

Undefined
'शाकिब अल हसन पर पत्थर फेंके जाएंगे', टाइम आउट विवाद पर मैथ्यूज के भाई ने दे डाली ऐसी धमकी 10

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला गया. जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच जंग जैसा माहौल बन गया था. कई बार खिलाड़ियों के बीच टकराव इतनी बढ़ गई कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. विवाद तब शुरू हुआ, जब एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया.

Undefined
'शाकिब अल हसन पर पत्थर फेंके जाएंगे', टाइम आउट विवाद पर मैथ्यूज के भाई ने दे डाली ऐसी धमकी 11

सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें काफी समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया. मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा. मैथ्यूज इससे काफी नाराज दिखे और उन्होंने बाउंड्री पर अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप सभी को दिखाया और फिर गुस्से में इसे जोर से जमीन पर दे मारा.

Undefined
'शाकिब अल हसन पर पत्थर फेंके जाएंगे', टाइम आउट विवाद पर मैथ्यूज के भाई ने दे डाली ऐसी धमकी 12

मैथ्यूज का गुस्सा अबतक नहीं हुआ शांत

मैच के दौरान मैथ्यूज काफी गुस्से में नजर आए. हालांकि अब भी वो शांत नहीं हुए हैं और लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, मैं आज से पहले शाकिब और बांग्लादेश का काफी सम्मान करता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. मैं कोई समय बर्बाद नहीं कर रहा था. सभी देख सकते हैं कि मैं क्रीज पर था लेकिन मेरे हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया. यह सीधा सा साजो सामान के खराब होने का मामला है. शाकिब और बांग्लादेश की हरकत बेहद शर्मनाक है. अगर वे इस तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो यह बेहद शर्मनाक है. मुझे नहीं लगता कि कोई और टीम ऐसा करती. मैंने उनसे अपील वापस लेने को भी कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.

Undefined
'शाकिब अल हसन पर पत्थर फेंके जाएंगे', टाइम आउट विवाद पर मैथ्यूज के भाई ने दे डाली ऐसी धमकी 13

शाकिब की हरकतों की हो रही चौतरफा निंदा

बांग्लादेश की टीम भले ही श्रीलंका से मुकाबला जीत गई, लेकिन कप्तान शाकिब अल हसन की हरकतों की चौतरफा निंदा हो रही है. पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी हरकतों को खेल भावना के खिलाफ बताया. दूसरी ओर विवाद बढ़ने के बाद भी शाकिब अपनी गलती नहीं मान रहे और उन्होंने टाइम आउट के लिए आईसीसी के नियम को जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है और अगर यह खेल भावना के विपरीत है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को इस पर गौर करना चाहिए और नियमों में बदलाव करना चाहिए.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel