Ryan ten Doeschate on Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारत 1-2 से पीछे है. लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयारियों में जुटी है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी तक निर्णय नहीं हो पाया. हालांकि भारतीय टीम अपने पेसर मोहम्मद सिराज को लेकर आश्वस्त है. वह हैं डीएसपी मोहम्मद सिराज. भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने 31 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सिराज अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में सिराज ने कुल 13 विकेट झटके हैं. उनके बाद जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने दो मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं.
डोशेट पिछले साल गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए थे. उन्होंने पिछले 12 महीनों में सिराज के साथ करीबी तौर पर काम किया है. उनके अनुसार, सिराज एक शेर की तरह हैं. डोशेट ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारे पास ऐसा गेंदबाज है, ये कितनी बड़ी बात है. मैं जानता हूं कि वह हमेशा वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते जैसा एक तेज गेंदबाज से अपेक्षा की जाती है, लेकिन जज्बे के मामले में वह एक शेर हैं. जब भी उनके हाथ में गेंद होती है, ऐसा लगता है कि कुछ होने वाला है.”
उन्होंने आगे कहा, “सिराज उन खिलाड़ियों में से नहीं हैं जो वर्कलोड से बचते हैं. इसी कारण यह और ज़रूरी हो जाता है कि हम उनके वर्कलोड को ठीक से मैनेज करें और सुनिश्चित करें कि वह पूरी तरह फिट रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें.” सिराज ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी पांच टेस्ट खेले हैं और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले तीन मैचों में उन्होंने 120 से ज्यादा ओवर फेंके हैं.

क्या बुमराह खेलेंगे मैनचेस्टर टेस्ट
मैनचेस्टर में भारत के पहले ट्रेनिंग सेशन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जब डोशेट से चौथे टेस्ट के लिए भारत की गेंदबाजी यूनिट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट आने वाले दिनों में इस पर फैसला लेगा. डोशेट ने कहा, “हम मैनचेस्टर में इस पर फैसला लेंगे. हमें पता है कि हमारे पास बुमराह आखिरी दो टेस्ट में से किसी एक के लिए उपलब्ध हैं. सीरीज अब दांव पर है, इसलिए यह संभावना अधिक है कि हम उन्हें खिलाएं.”
उन्होंने आगे जोड़ा, “लेकिन फिर हमें सारे फैक्टर देखने होंगे, मैनचेस्टर में कितने दिन का खेल संभव है, जीतने का सबसे अच्छा मौका क्या है, और कैसे यह फैसला ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के साथ मेल खाता है. हमें पूरी सीरीज को समग्र रूप से देखना होगा.”
इसे भी पढ़ें:-
क्या करुण नायर का करियर हो गया खत्म? भारतीय कोच ने दे दिया बड़ा बयान
जिसने श्रीलंका को रौंदा, अब उसी बांग्लादेशी टीम से होगा पाकिस्तान का सामना
खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा 12 आना! बिना एक भी मैच खेले चोटिल हुआ यह तेज गेंदबाज