25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ऑस्ट्रेलिया को विराट में अपनी झलक दिखती थी’, कोहली के संन्यास पर कंगारू मीडिया ने क्या कहा?

Australian Media on Virat Kohli's Test Cricket Retirement: विराट कोहली ने 12 मई को अपने टेस्ट कैरियर पर विराम लगा दिया. विराट के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. वहीं कोहली के क्रिकेट पर प्रकाश डालते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी अपने रिएक्शन दिए.

Australian Media on Virat Kohli’s Test Retirement: भारतीय स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई को अपने टेस्ट कैरियर पर विराम लगा दिया. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में शिरकत करते हुए 9270 रन बनाए, जिसमें 31 शतक और 30 अर्धशतक शामिल रहे. उनके मैदान पर केवल होने मात्र से टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी रहती थी. आगामी इंग्लैंड दौरे पर भी उनके क्रिकेट कौशल की फैंस को उम्मीद थी, लेकिन कोहली ने संन्यास का फैसला अपने इंस्टाग्राम पर दिया. विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2025 में समाप्त किया. इस दौरान विराट अगर भारत के अलावा कहीं सबसे ज्यादा सफल रहे थे, तो वह था ऑस्ट्रेलिया. उनके आक्रामक तेवर ने कंगारू धरती पर गजब की प्रतिक्रियाएं बटोरी थीं. विराट के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. 

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन से महानता हासिल की है और अब वह सफेद जर्सी पहनकर उनके गेंदबाजों को परेशान नहीं कर पाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया के सभी अखबारों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. सोमवार को कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर से अलविदा कहा तो ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अखबार ‘दैनिक सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने इस भारतीय आइकन के बारे में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोहली का अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल और मैदान पर तीखे तेवर का संयोजन आकर्षित करता था जिससे कईयों को उसमें अपनी झलक दिखती.’’

अखबार ने लिखा, ‘‘कोहली की ऑस्ट्रेलिया में पहली श्रृंखला 2011-12 में थी जिसमें माइकल क्लार्क की अगुआई वाली टीम का प्रदर्शन एकतरफा रहा. 4-0 के स्कोरलाइन के बावजूद कोहली ने कई समकालीनों की तुलना में अधिक निडरता दिखाई और एडिलेड में शतक के साथ इसका समापन किया.’’ एससीजी दर्शकों को उंगली दिखाने के लिए उनकी आलोचना भी हुई. अखबार ने लिखा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ लड़ाई की शुरुआत थी जो इस साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेटर के रूप में उनके अंतिम दिन समाप्त हुई जब उन्होंने उसी भीड़ को ‘सैंडपेपर’ का इशारा किया.’’

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन’ (एबीसी) ने भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में उनके सफल कार्यकाल पर प्रकाश डाला जिसमें ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक श्रृंखला जीत भी शामिल है. एबीसी ने लिखा, ‘‘उनके टेस्ट करियर को 2014 से 2022 के बीच कप्तान के रूप में उनके कार्यकाल के लिए भी याद किया जाएगा जिसमें उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दिलाई और इस प्रारूप में देश के सबसे सफल कप्तान बने तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (53) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) के बाद जीत के मामले में चौथे स्थान पर रहे.’’

‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ में छपी खबर का शीर्षक ‘विराट कोहली ने संन्यास की घोषणा करके 1.4 अरब दिलों को तोड़ दिया.’ वहीं ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ ने लिखा कि कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति से भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में ‘बड़ा खालीपन’ आ जाएगा.

PBKS vs DC मैच से नहीं शुरू होगा IPL 2025, रद्द हुआ मैच इस दिन खेला जाएगा

कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, अब शायद ही कोई तोड़ पाएगा महान सचिन का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट में पहली बार दिखा किसी कोच का दम, गौतम गंभीर अब चलेंगे अपने मोहरे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel