28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल ड्रीम, बांग्लादेश का आखिरी प्रयास, जानें रिकॉर्ड और कहां देख पाएंगे मैच

BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप ए का चौथा मैच आज रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड अपने सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगा, तो वहीं बांग्लादेश के पास एकमात्र उम्मीद इस मैच पर टिकी होगी.

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे मिशेल सेंटनर की टीम सोमवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे ग्रुप ए मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम अपने पहले मैच में भारत से हार चुकी है और अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी हो गया है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना लगभग तय माना जा रहा है. अगर ऐसा हो गया तो पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर यहीं खत्म हो जाएगा.

हालिया फॉर्म की बात करें तो बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत की थी. भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी थी. एक हार के साथ वह ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भारत के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ उन्हें बड़ा स्कोर बनाना होगा, ताकि टीम जीत की ओर बढ़ सके. मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन और शुरुआती अच्छी नींव बांग्लादेश के लिए जीत का रास्ता खोल सकती है.

वहीं, न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से हराया. उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां दो खिलाड़ी शतक तक पहुंचे, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर तेजतर्रार 61 रन बनाए. टीम की बल्लेबाजी में गहराई है, जिसमें केन विलियमसन और डेरिल मिशेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर के लिए गेंदबाजी में अहम भूमिका होगी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 66 रन देकर तीन विकेट झटके थे. इस मैच में भी उन्हें अपनी रणनीतिक फील्ड प्लेसिंग और गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को दबाव में लाने की जरूरत होगी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में बने रहने के लिए बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला बेहद अहम होगा. भारत से हारने के बाद अगर वह यह मैच गंवाता है, तो सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगा. पिछली बार, 2017 में बांग्लादेश सेमीफाइनल तक पहुंचा था, लेकिन इस बार उसकी राह मुश्किल लग रही है.

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैच

अब तक दोनों टीमों के बीच 45 वनडे खेले गए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड ने 33 मैच जीते, जबकि बांग्लादेश केवल 11 मुकाबलों में जीत दर्ज कर सका है. तटस्थ मैदानों पर भी कीवी टीम का दबदबा रहा है, जहां 10 मैचों में से न्यूजीलैंड ने 8 बार जीत दर्ज की है.

हाल ही में हुए 10 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 9 में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को केवल एक बार, 23 दिसंबर 2023 को नेपियर में जीत मिली थी. पाकिस्तान की सरजमीं पर यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी, जहां न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

BAN vs NZ हेड टू हेड रिकॉर्ड

BAN vs NZमैच खेले गएन्यूजीलैंड जीतेबांग्लादेश जीतेबेनतीजा
कुल वनडे मैच4533111
तटस्थ मैदान पर10820
पाकिस्तान में1st मुकाबला
पिछले 10 वनडे10910
आखिरी भिड़ंत (23 दिसंबर 2023, नेपियर)1010

BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच – लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण जानकारी

मैच की तारीख: सोमवार, 24 फरवरी 2025

मैच का स्थान: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

 मैच का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे

 टॉस का समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

टीवी पर लाइव टेलीकास्ट:  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनल

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग:  JioHotstar (जियोहॉटस्टार)

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, परवेज हुसैन एमोन, नाहिद राणा.

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रुर्के, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, जैकब डफी.

ऐसा गंदा खेल! विराट का शतक रुक जाता, अगर सफल होती पाकिस्तान की साजिश, अविश्वसनीय…

भारत-पाक मैच में तस्बीह और महामृत्युंजय मंत्र, वहाब रियाज और सुरेश रैना तो भिड़ ही गए

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel