Bangladesh Test Squad for Sri Lanka Tour: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. यह सीरीज बांग्लादेश की 2025-2027 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगी. यह दौरा 17 जून से गॉल में शुरू होगा. बंग्लादेश चार साल बाद श्रीलंका का दौरा कर रहा है, जिसमें वह दो टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 3 टी20I मैच खेलेगा. इस 1 महीने लंबे दौरे पर नजमुल हुसैन शांटो टेस्ट टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे. 25 वर्षीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज शांटो ने पिछली डब्ल्यूटीसी साइकिल में अपने नेतृत्व और निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित किया था, जहां बांग्लादेश सातवें स्थान पर रहा था.
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास चोट के कारण पिछली सीरीज से बाहर थे, अब वह टीम में वापसी कर रहे हैं. हाल ही उन्होंने पाकिस्तान में टी20 सीरीज के दौरान टीम को लीड किया था. लिटन के साथ ही तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन, जो जुलाई 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे, वे भी टीम में लौटे हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद और दाएं हाथ के पेसर नाहिद राणा को भी दोबारा टीम में जगह दी गई है.
🚨 Bangladesh Test Squad Announced for Sri Lanka Series 🇱🇰🏏🇧🇩
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) June 5, 2025
The Bangladesh Cricket Board (BCB) has named a 16-member squad for the upcoming two-match Test series against Sri Lanka.#WTC2025 #BANvSL #TestCricket #BCB #SriLankaCricket pic.twitter.com/lPrhxYBen3
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
हालिया जिम्बाब्वे सीरीज की टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इनमें स्पिनर तनवीर इस्लाम, पेसर तंजीम हसन साकिब और ओपनर महमूदुल हसन जॉय शामिल हैं.
बांग्लादेश-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
बांग्लादेश टीम के 13 जून को श्रीलंका पहुंचने की संभावना है. पहला टेस्ट 17 जून से गॉल में और दूसरा 25 जून से कोलंबो के सिंगालिज स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे (2, 5 और 8 जुलाई) और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी होगी, जो 10, 13 और 16 जुलाई को क्रमशः संपन्न होगी.
बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, अनामुल हक विजॉय, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, महिदुल इस्लाम भुइयां, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन मुराद, एबादोत हुसैन चौधरी, हसन महमूद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद.
विराट कोहली नहीं भारत से इनका नाम, WTC 2025 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’