24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान, 17 जून से बांग्लादेश का WTC 2025-27 चक्र शुरू, तीन खिलाड़ियों की हुई वापसी

Bangladesh Test Squad for Sri Lanka Tour: बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट टीम घोषित की, जो 17 जून से शुरू होने वाली WTC 2025-27 चक्र की पहली सीरीज होगी. नजमुल हुसैन शांटो की कप्तानी में टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेगी.

Bangladesh Test Squad for Sri Lanka Tour: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. यह सीरीज बांग्लादेश की 2025-2027 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगी. यह दौरा 17 जून से गॉल में शुरू होगा. बंग्लादेश चार साल बाद श्रीलंका का दौरा कर रहा है, जिसमें वह दो टेस्ट मैचों के अलावा 3 वनडे और 3 टी20I मैच खेलेगा. इस 1 महीने लंबे दौरे पर नजमुल हुसैन शांटो टेस्ट टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे. 25 वर्षीय टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज शांटो ने पिछली डब्ल्यूटीसी साइकिल में अपने नेतृत्व और निरंतर प्रदर्शन से प्रभावित किया था, जहां बांग्लादेश सातवें स्थान पर रहा था.

वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास चोट के कारण पिछली सीरीज से बाहर थे, अब वह टीम में वापसी कर रहे हैं. हाल ही उन्होंने पाकिस्तान में टी20 सीरीज के दौरान टीम को लीड किया था. लिटन के साथ ही तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन, जो जुलाई 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे थे, वे भी टीम में लौटे हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद और दाएं हाथ के पेसर नाहिद राणा को भी दोबारा टीम में जगह दी गई है.

इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर

हालिया जिम्बाब्वे सीरीज की टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. इनमें स्पिनर तनवीर इस्लाम, पेसर तंजीम हसन साकिब और ओपनर महमूदुल हसन जॉय शामिल हैं.

बांग्लादेश-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

बांग्लादेश टीम के 13 जून को श्रीलंका पहुंचने की संभावना है. पहला टेस्ट 17 जून से गॉल में और दूसरा 25 जून से कोलंबो के सिंगालिज स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद तीन वनडे (2, 5 और 8 जुलाई) और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी होगी, जो 10, 13 और 16 जुलाई को क्रमशः संपन्न होगी.

बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, अनामुल हक विजॉय, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, लिटन कुमार दास, महिदुल इस्लाम भुइयां, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, हसन मुराद, एबादोत हुसैन चौधरी, हसन महमूद, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद.

विराट कोहली नहीं भारत से इनका नाम, WTC 2025 फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’  

गरजा सूर्यकुमार का बल्ला, IPL के बाद फिर जड़ी धुआंधार फिफ्टी, पृथ्वी शॉ ने किया निराश, लेकिन दोनों की टीम हारी

कमिंस-हेड-मार्श-हे’वुड-स्टार्क समेत 16 कंगारू खिलाड़ी IPL 2025 में हुए शामिल, जानें कैसा रहा सबका प्रदर्शन?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel