24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangladesh Protests: संकट में BAN vs PAK सीरीज, अधिकारी ने कहा- ‘हमारी क्रिकेट टीम कब…’

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में मचे राजनीति उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तैयारियों पर भी बहुत गहरा असर पड़ा है. बता दें कि बांग्लादेश टीम को करीब 2 हफ्तों बाद ही पाकिस्तानी दौरे पर निकलना है.

Bangladesh Protests: बांग्लादेश में चल रहा आरक्षण के विरोध में आम लोगों का प्रदर्शन शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते सोमवार को परिस्थितियों को बिगड़ता देख बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई. जिसके बाद देश में तख्तापलट हो गया है. जिसके बाद से बांग्लादेश से कई लूटपाट और तोड़फोड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देश में मचे राजनीति उथल-पुथल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तैयारियों पर भी बहुत गहरा असर पड़ा है. बता दें कि बांग्लादेश टीम को करीब 2 हफ्तों बाद ही पाकिस्तानी दौरे पर निकलना है, जहां दोनों टीमों के मध्य 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं.

Bangladesh Protests: हम नहीं जानते…: अधिकारी

पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए इस मामले पर बयान देते हुए कहा, ‘हम नहीं जानते कि हमारी क्रिकेट टीम कब दोबारा अभ्यास शुरू कर पाएगी क्योंकि यहां अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. हमारा मैनेजमेंट इस मामले की जांच कर रहा है और हमें जब मौजूदा परिस्थितियों पर ज्यादा जानकारी मिल जाएगी तब हम अपनी स्थिति को बेहतर समझ पाएंगे.’

Bangladesh Protests: बांग्लादेश-पाकिस्तान सीरीज शेड्यूल में हो सकती है उलटफेर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा 21 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगा. इस बीच दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं. पहला मैच रावलपिंडी और दूसरा मैच कराची में खेला जाना है. इस दौरे में अब दो सप्ताह का समय भी बाकी नहीं रह गया है, लेकिन बांग्लादेश टीम कर्फ्यू के कारण तैयारी तक नहीं कर पा रही है. इसके अलावा सितंबर महीने में बांग्लादेशी टीम को भारत भी आना है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं. फिलहाल विरोध प्रदर्शन के कारण शेड्यूल को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel