Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने उस बयान के लिए माफी मांगी जिसमें उन्होंने कहा था कि फाइनल लाहौर में खेला जाएगा. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिताब जीतने का समर्थन किया. आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन तब जारी रहा जब गत चैंपियन ने ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ लगातार दो गेम गंवाए. न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में ही शिकस्त दी और भारत ने दुबई में शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को बाहर करना सुनिश्चित कर दिया.
न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने के लिए मेन इन ग्रीन (पाकिस्तान) को बांग्लादेश से मदद की जरूरत थी. हालांकि सोमवार को कीवी ने रावलपिंडी में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर भारत के साथ सेमीफाइनल में अपनी यात्रा पक्की कर ली. पाकिस्तान के बाहर होने का सदमा मंगलवार को भी जारी रहा जब बासित ने अपने पिछले बयान के लिए माफी मांगी कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल लाहौर में होगा.
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं यह कहने के लिए माफी चाहता हूं कि फाइनल फाइनल में खेला जाएगा. मुझे उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान इस तरह खेलेगा.” पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त होने के बाद बासित को उम्मीद है कि भारत टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखेगा और अंततः 9 मार्च को खिताब जीतेगा. उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में चाहता हूं कि भारत टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए और इसे जीते. अगर दक्षिण अफ्रीका और भारत फाइनल खेलते हैं तो यह अच्छा होगा क्योंकि यह टी20 विश्व कप फाइनल जैसा होगा.”
लगभग तीन दशकों के बाद पाकिस्तान में एक वैश्विक क्रिकेट आयोजन की वापसी हुई न्यूजीलैंड ने जश्न को बिगाड़ दिया. ब्लैककैप्स ने वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला में अपनी सफलता से आत्मविश्वास हासिल किया और पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर पहले ही मैच में बाहर करने की नींव रख दी थी. पाकिस्तान के अभियान के खतरे में होने और गत चैंपियन के जल्दी ही टीम से बाहर होने के संकेत के साथ भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला जीतना जरूरी हो गया था. चोटिल खिलाड़ियों की बाधाओं के साथ पाकिस्तान को दुबई में जीत हासिल करने के अपने घटिया प्रयासों की कीमत चुकानी पड़ी.
पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम भारत की गेंदबाजी इकाई को परेशान नहीं कर सके. शाहीन अफरीदी हारिस रऊफ और नसीम शाह भारत की स्टार-स्टडेड बल्लेबाजी इकाई को मुश्किल से ही चुनौती दे पाए. परिणामस्वरूप भारत ने खेल के सभी पहलुओं में मेन इन ग्रीन को मात दी और अंततः पाकिस्तान को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म हो जाने के बाद पाकिस्तान गुरुवार 27 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मैच में अपने अभियान का समापन करेगा.
इसे भी पढ़ें: इमरान खान की मनमानी ने डुबाया पाकिस्तान क्रिकेट, पूर्व पीसीबी प्रमुख ने लगाए आरोप
इसे भी पढ़ें: Virat Kohli के शतक पर ‘जनेऊधारी’ का साष्टांग प्रणाम, अगर ये नहीं देखा तो क्या देखा!
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम