25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI Central Contract 2024-25: विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश

BCCI Central Contract 2024-2025: BCCI द्वारा जारी किए गए नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी सबसे ज़्यादा चर्चा में रही. दोनों खिलाड़ी पहले बोर्ड की गाइडलाइंस की अनदेखी के चलते बाहर कर दिए गए थे, लेकिन अब उन्हें दोबारा मौका मिला है. अय्यर को B ग्रेड (3 करोड़ रुपए) और ईशान को C ग्रेड (1 करोड़ रुपए) में शामिल किया गया है. साथ ही, इस बार कई युवा खिलाड़ियों को भी कॉन्ट्रेक्ट में जगह देकर BCCI ने भविष्य की टीम इंडिया को मजबूत करने का संकेत दिया है.

BCCI Central Contract 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है. खास बात यह है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, वहीं कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है.

BCCI ने खिलाड़ियों के ग्रेड का किया एलान

4 ग्रेड में बांटे गए खिलाड़ी BCCI ने खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा है – A+, A, B, और C.A+ ग्रेड (7 करोड़ रुपए) रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा. A ग्रेड (5 करोड़ रुपए) मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत.

B ग्रेड (3 करोड़ रुपए) श्रेयस अय्यर (वापसी), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल. C ग्रेड (1 करोड़ रुपए) ईशान किशन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

ईशान और अय्यर की वापसी बनी चर्चा का विषय

एक समय BCCI की गाइडलाइंस को नजरअंदाज करने के कारण कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर अब वापसी कर चुके हैं. श्रेयस B ग्रेड में और ईशान C ग्रेड में जगह पाने में सफल रहे हैं. इस बार कई युवाओं को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह दी गई है, जिससे यह साफ है कि BCCI आने वाले वर्षों में टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रही है.

यह भी पढ़ें.. MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह

यह भी पढ़ें.. जाग गया ‘मुंबईचा राजा’, रोहित और सूर्या के तूफान में उड़ा CSK, देखते रह गए धोनी और मैच ले उड़ा MI

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel