28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI का पिघला दिल! चैंपियंस ट्रॉफी में अब खिलाड़ी ले जा सकेंगे परिवार, लेकिन इजाजत केवल इतनी है

Champions Trophy 2025: बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नई सौगात पेश की है. टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद 10 सूत्रीय नीति में थोड़ी ढील दी है.

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर आई है. बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को अपनी फैमिली के साथ रहने की अनुमति दे दी है. यह फैसला खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बीसीसीआई ने 10-सूत्रीय निर्देश जारी कर कई सख्त नियम लागू किए थे, जिनमें खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की अनुमति नहीं थी.

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रखने की मंजूरी दी है, लेकिन एक सख्त शर्त रखी है. हर खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच के लिए अपने परिवार को साथ रखने की इजाजत होगी. हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों को आपसी चर्चा के बाद बीसीसीआई से अनुरोध करना होगा, जिसके बाद बोर्ड व्यवस्था करेगा. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी एक छोटा दौरा है, जो 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगा. लिहाजा बीसीसीआई इसमें कुछ छूट दे रहा है. 

रिपोर्ट में बताया कहा गया है कि भारतीय टीम प्रबंधन की तरफ से बीसीसीआई को लिस्ट सौंपी जानी है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है, इसीलिए किसी के साथ परिवार अभी नहीं है, क्योंकि अभी तक हर खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच में परिवार को ले जाने की अनुमति मिली है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि किसी खिलाड़ी ने अनुमति मांगी है या नहीं. 

पहले बीसीसीआई की नई नीति के अनुसार, 45 दिनों से अधिक के विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों को केवल दो सप्ताह के लिए ही परिवार संग रहने की अनुमति थी. इसके अलावा, व्यक्तिगत स्टाफ और कमर्शियल शूट्स पर भी पाबंदी लगाई गई थी. चैंपियंस ट्रॉफी जैसी छोटी अवधि के टूर्नामेंट के लिए पहले फैमिली की अनुमति नहीं थी, लेकिन टूर्नामेंट के महत्व को देखते हुए, अब एक मैच के लिए यह अनुमति दी गई है. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि खिलाड़ी किस मैच के लिए यह अनुमति लेंगे.

बीसीसीआई की चेतावनी

बीसीसीआई ने नई नीति जारी करते हुए कहा कि इसका मकसद “दौरे और सीरीज के दौरान पेशेवर मानकों और संचालन की दक्षता बनाए रखना” है. किसी भी विशेष अनुमति के लिए चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच की मंजूरी आवश्यक होगी. अगर कोई खिलाड़ी नियमों का पालन नहीं करता है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. बीसीसीआई ने चेतावनी दी है कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत खिलाड़ी को बीसीसीआई टूर्नामेंट (जैसे इंडियन प्रीमियर लीग) से प्रतिबंधित किया जा सकता है या उसके कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस से कटौती की जा सकती है.

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल

  • 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (ओपनिंग मैच)
  • 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान
  • 02 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड

यह भी पढ़ें: लंदन में हिटलर चौक नहीं, पर भारत में औरंगजेब रोड, ये कैसा इतिहास? छावा देख भड़के आकाश चोपड़ा

यह भी पढ़ें: दो चार नहीं पूरे दस, 18 नंबर जर्सी वाले विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन, पोटिंग और गांगुली के रिकॉर्ड्स

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel