22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूध का जला मट्ठा भी…, बीसीसीआई का मास्टर प्लान, आईपीएल के दौरान चलेगी अलग प्रैक्टिस!

BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया पूरी तरह आईपीएल में व्यस्त हो जाएगी. यह सफेद गेंद की सीमित ओवर का खेल है, जिसके बाद भारत को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है. Indian Cricket Team.

BCCI: भारतीय टीम अभी दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेल रही है. जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी सीधा आईपीएल 2025 में नजर आएगी. इसके बाद भारत का पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 जून से शुरू होगी. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 2025-27 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी अपना अभियान शुरू करेगी. लेकिन भारतीय टीम को दो महीने तक चलने वाले आईपीएल 2025 के बाद अभ्यास करने का समय नहीं मिलेगा, क्योंकि 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. बीसीसीआई अब इसके लिए उपाय ढूंढ रही है. यह कदम भारतीय खिलाड़ियों को लाल गेंद और सफेद गेंद दोनों में संपर्क रखने में मदद करेगी.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों से लाल गेंद से अभ्यास सत्र के गतिविधियों शामिल होने को कह सकता है. बोर्ड खिलाड़ियों से कभी-कभार लाल गेंद के अभ्यास सत्र और गतिविधियों में भाग लेने के लिए कह सकता है. यह भारतीय टीम के विशिष्ट खिलाड़ियों के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि खिलाड़ी आईपीएल सत्र के साथ-साथ इंग्लैंड दौरे के लिए भी अच्छी फॉर्म में तैयार रहे.  इस मामले को बीसीसीआई ने गोपनीय रखा है. रिपोर्ट के दावों के बावजूद, इन गतिविधियों के बारे में विवरण स्पष्ट नहीं है. लेकिन टीम प्रबंधन और बीसीसीआई ने दुबई में इस मामले पर चर्चा की है. इस पहलू पर किस प्रकार से आगे बढ़ना है इसके लिए संभावित है की इस पर दुबारा चर्चा हो सकती है.  

दो गेंदों से अभ्यास दिलचस्प प्रयोग हो सकता है

इंग्लैंड दौरे से पहले तैयारी का समय कम होने की वजह से यह उपाय करना जरूरी हो सकता है, लेकिन खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव भी बढ़ सकता है. खासकर जब वे पहले ही आईपीएल जैसे हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड लंबे प्रारूप में टीम की हार का सिलसिला खत्म करना चाहता है. जिससे नए सत्र की शुरुआत भी अच्छे से हो. बीसीसीआई के इस संभावित कदम से यह साफ होता है कि बोर्ड टीम के टेस्ट फॉर्मेट में गिरते प्रदर्शन को लेकर गंभीर है. आईपीएल के दौरान लाल गेंद से अभ्यास कराना एक दिलचस्प प्रयोग होगा. 

 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से टीम इंडिया है बाहर 

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. जबकि आईपीएल 2025 का आगाज चैंपियंस ट्रॉफी के दो सप्ताह बाद 22 मार्च से शुरू होगा. रोहित शर्मा और उनकी टीम टेस्ट मैचों में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा सकी है. उन्हें बांग्लादेश पर जितनी शानदार जीत मिली उतनी ही शर्मनाक हार का सामना उन्हे न्यूजीलैंड से करना पड़ा. टीम इंडिया को मिली न्यूजीलैंड से 0-3 से वाइटवॉश के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार 2023-25 ​​सीजन के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई. अब बीसीसीआई आने वाले सीजन के लिए अभी से तैयारी पुख्ता करना चाहता है. वहीं इस बार के WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भिड़ने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 11 जून से 15 जून तक चलेगा. 16 जून को इसके लिए एक रिजर्व दिन भी रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान हारता रहा, जेल में टकटकी लगाए देखते रहे इमरान खान, भारत की जीत के बाद बोले ऐसा रहा तो बर्बाद…

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel