26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोंस्टास के बाद अब यह अंग्रेज गुर्राया, कहा- बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर…

Ben Duckett Big Comment On Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं. इस बार भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह को लेकर ऐसा कुछ कह दिया की बवाल मच गया है.

Ben Duckett Big Comment On Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश खिलाड़ी बेन डकेट ने बुमराह को लेकर बड़ी बात कह दी है. बेन डकेट ने कहा कि वो बुमराह के पास कुछ चौंकाने वाला नहीं है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह को देख लेने का आत्मविश्वास कोस्टास ने दिखाया था. लेकिन बुमराह के सामने वह पूरी तरह फुस्स साबित हुए.

बेन डकेट ने बुमराह पर किया कमेंट

बेन डकेट ने कहा “ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुझे आश्चर्यचकित करे. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है, और मोहम्मद शमी की लाल गेंद की कला बुमराह की तरह ही खतरनाक है. लेकिन अगर मैं उस शुरुआती स्पैल को पूरा कर पाया, तो मुझे लगता है कि रन बनाने के लिए बहुत कुछ है’

भारत जून में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. हालांकि कई रोचक किस्से हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प यह होगा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी जसप्रीत बुमराह पर कैसी प्रतिक्रिया देगी, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज हाल के दिनों में तेज गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. डेली मेल से बात करते हुए डकेट ने कहा, ‘मैंने पहले भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका सामना किया है. मुझे पता है कि वह मेरे साथ क्या करने जा रहे हैं, और अच्छी बात यह है कि मुझे पता है कि उनके पास क्या कौशल है.’

पिछला दो सीरीज से नहीं जीत पाया इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 2024 में भारत का दौरा किया है और हैदराबाद में पहला टेस्ट जीतने के बाद 4-1 से सीरीज गंवा दी है. बुमराह ने सीरीज जीतने में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई उन्होंने 16.89 की औसत से 19 विकेट चटकाए. इस सीरीज में उनका एक मशहूर स्पेल तब आया जब उन्होंने विशाखापत्तनम में सपाट पिच पर 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए और टेस्ट मैच और सीरीज का रुख पलट दिया.

डकेट और बुमराह का पहले भी हो चुका है सामना

इससे पहले दोनों का सामना 2024/25 की सर्दियों में हुआ था. बुमराह को एक टेस्ट के लिए आराम दिया गया था, लेकिन उन्होंने एक असाधारण श्रृंखला (16.89 पर 19 विकेट) खेली, जबकि इंग्लैंड के क्रिकेटरों में, डकेट के 343 रन (34.30 पर) केवल जैक क्रॉली के 407 से पीछे थे. हालांकि, बुमराह ने चार टेस्ट में डकेट को केवल एक बार आउट किया (हालांकि स्टंप शानदार तरीके से घूम गए), वह भी तब जब डकेट पहले ही 47 रन बना चुके थे. वास्तव में, डकेट ने श्रृंखला के दौरान बुमराह के खिलाफ उस एक आउट के लिए 94 गेंदों पर 63 रन बनाए. दूसरी ओर, डकेट ने शमी का सामना सिर्फ़ 2016/17 में भारत के अपने पहले दौरे पर किया था. उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ़ 18 रन बनाए – लेकिन शमी की गेंद पर कभी आउट नहीं हुए.

बुमराह पर नहीं दे सकते ज्यादा लोड – बॉन्ड

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. 28 जून से 3 अगस्त के बीच भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं. बॉन्ड ने कहा कि भारत बुमराह से उसी तरह का कार्यभार नहीं ले सकता, जैसा उसने 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लिया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे में बुमराह ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 52 ओवर सहित नौ पारियों में 151.2 ओवर फेंके थे. यह एक टेस्ट में उनके द्वारा फेंके गए सबसे अधिक ओवर थे.

बॉन्ड ने कहा, “मैं नहीं चाहूंगा कि बुमराह एक बार में लगातार दो से अधिक टेस्ट मैच खेलें. वह भारत के लिए बहुत मूल्यवान खिलाड़ी हैं. इसलिए इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मैं उन्हें लगातार दो से ज्यादा टेस्ट नहीं खिलाऊंगा. आईपीएल के आखिरी चरण से निकलकर सीधे टेस्ट क्रिकेट में उतरना बहुत बड़ा जोखिम होगा.” बॉन्ड ने आगे कहा, “अगर भारत चाहता है कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलें, तो उन्हें सावधानीपूर्वक योजना बनानी होगी. 

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel