22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीन महीने के लिए क्रिकेट से बाहर, चोट के कारण करानी पडे़गी सर्जरी

Ben Stokes Injury Update: बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग का कारण फिर समस्या झेलनी पड़ रही है. उन्हें इस बार चोट के कारण तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा.

Ben Stokes Injury Update: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का मुश्किलें पीछा नहीं छोड़ रहीं. वे एकबार फिर चोटिल हो गए हैं. इस बार उन्हें हैमस्ट्रिंग के कारण सर्जरी करानी पड़ेगी. न्यूजीलैंड दौरे पर स्टोक्स को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी.स्टोक्स बीते अगस्त में भी इसी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें इसका इलाज कराने के लिए कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा. 

तीन महीने क्रिकेट से रहेंगे दूर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स को बाईं जांघ के ऊपर हैमस्ट्रिंग पर चोट लगी थी. जिसके बाद वे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे. इस टेस्ट में इंग्लैंड हार गया था. इसी टेस्ट में बेन स्टोक्स ने काफी ज्यादा गेंदबाजी कर दी थी. जिसकी वजह से उनकी पुरानी चोट उभर आई. अब इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट ने इस बात की जानकारी दी है कि कप्तान बेन स्टोक्स अपनी चोट की सर्जरी के लिए तीन महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. जनवरी में उनका डरहम के अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा. इसके बाद वे रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे, जिसमें समय लग सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी में स्टोक्स के बिना उतरेगी इंग्लिश टीम

स्टोक्स इसी साल अगस्त में द हंड्रेड में खेलते समय इसी तरह हैम्स्ट्रिंग से परेशान हो गए थे, जिसके कारण वे टीम से बाहर हो गए थे. बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उनकी टीम ने इस दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (423 रन) से मात दी थी. पहले दो टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड ने एक और इतिहास रचा. उन्होंने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसी शानदार सफलता के बाद बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. इंग्लैंड को भारत दौरे पर 5 टी20 और 3 ओडीआई मैच खेलने हैं.  इसके साथ ही वे फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इंग्लिश टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. स्टोक्स इंग्लिश टीम के अहम खिलाड़ी हैं. ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने इंग्लैंड को विश्वकप में भी जीत दिलाई थी, अब उनकी अनुपस्थिति में टीम कैसा परफॉर्म करती है, यह देखना दिलचस्प होगा.  

शमी और सानिया की तस्वीर हुई वायरल, लेकिन सच्चाई कुछ और है, जानिए क्या है पूरा मामला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel