22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BGT: शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग किस, देखें वीडियो

BGT: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. विराट का साल 2024 का यह पहला शतक है. विराट के शतक के बाद भारत ने अपनी पारी 487/6 पर घोषित कर दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 535 रनों का लक्ष्य दिया है.

BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में भारतीय टीम के लिए एक यादगार पल साबित हो रहा है. तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने 297 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54.21 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल ने 176 गेंदों पर 43.75 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल हैं. इस बीच, विराट कोहली ने तीसरे दिन अपना 30वां टेस्ट शतक और कुल 80वां शतक भी लगाया. कोहली ने 117वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर मिडविकेट पर फ्लिक करके तीन रन बटोरे और 94 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद इस उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया.

BGT: यह साल कोहली के लिए काफी संघर्षपूर्ण रहा

विराट कोहली के इस प्रदर्शन ने उनके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. 2024 पूर्व कप्तान के लिए एक कठिन वर्ष रहा है. उन्होंने इससे पहले 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऑप्टस स्टेडियम में मौजूद थीं और जब विराट ने शतक जड़ा तब वह खड़ी होकर तालियां बजा रही थीं. विराट भी कहां मामने वाले थे. उन्होंने अपनी पत्नी की ओर फ्लाइंग किस भेजा. विराट ने 135वें ओवर में 143 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

INDvsAUS: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया चारों खाने चित्त, विराट-यशस्वी और बुमराह का तो जवाब नहीं

INDvsAUS: किंग इज बैक, विराट की शतक के साथ धमाकेदार वापसी, देखें वीडियो

BGT: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 535 रनों का लक्ष्य

विराट के शतक लगाते ही कैमरा एक बार फिर अनुष्का शर्मा पर गया, जो भावुक थीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट के शतक के बाद भारत ने तुरंत पारी घोषित कर दी. भारत ने तीसरे दिन 487/6 का स्कोर बनाकर 534 रनों की बढ़त हासिल कर ली. विराट हमेशा अपनी पत्नी की तारीफ करते हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि अच्छे-बुरे सभी समय में उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ रहती है और उन्हें ताकत देती है.

24111 Ap11 24 2024 000134B
BGT: Virat Kohli celebrates his century

BGT: अनुष्का की हमेशा तारीफ करते हैं कोहली

प्रसारकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हां, देखिए मेरा मतलब है कि अनुष्का हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रही हैं. इसलिए वह पर्दे के पीछे की हर बात जानती हैं. जब मैं कमरे में होता हूं, मेरे दिमाग में क्या चल रहा होता है, जब आप अच्छा नहीं खेलते हैं, आप कुछ गलतियां करते हैं, जब आप खुद को तैयार कर रहे होते हैं, वैसे समय में किसी की साथ की जरूरत होती है. अपने प्रदर्शन पर विराट ने कहा कि मैं बस टीम के लिए योगदान देना चाहता था. मुझे अपने देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है और मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel