24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BGT: एडिलेड टेस्ट से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच खेलेंगे रोहित शर्मा, पर्थ टेस्ट नहीं खेलेंगे

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच खेलेंगे. रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए टीम से नहीं जुड़ पाएंगे. वह दूसरे टेस्ट में टीम के साथ होंगे, जो डे-नाइट टेस्ट होगा.

BGT: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. यह मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. रोहित पिछले दिनों दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया है. रोहित दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड में भारतीय टीम से जुड़ेंगे और मैच से पहले अभ्यास मैच भी खेलेंगे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

BGT: गुलाबी गेंद से खेला जाएगा एडिलेड टेस्ट

रविवार को ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा की योजना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह 30 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. यह मैच एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से एक सप्ताह से भी कम समय पहले खेला जाएगा.

BGT: शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की जल्दी नहीं, अगरकर, गंभीर ने भारत ए स्टार को रखा बैकअप

BGT: प्रैक्टिस मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फिर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल, भारत को बड़ी राहत

BGT: सलामी बल्लेबाज की तलाश में भारत

इससे पहले शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया था कि रोहित शर्मा ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले शुरुआती टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और इसलिए उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पर्थ में होने वाले मैच में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. यह मैच 22 नवंबर से शुरू होगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि भारतीय कप्तान एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे. रोहित के नहीं होने से भारत को पहले टेस्ट में अब एक सलामी बल्लेबाज की तलाश होगी.

BGT: केएल की वापसी से टीम इंडिया मजबूत

भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में केएल राहुल की कोहनी में चोट लग गई थी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. शुक्रवार और शनिवार को मैदान से बाहर रहने के बाद राहुल ने रविवार को मैदान पर वापसी की और घंटों बल्लेबाजी का अभ्यास किया. राहुल के आने से भारत को शीर्ष क्रम में एक शानदार बल्लेबाज मिल गया है. पर्थ टेस्ट में उनका खेलना तय है. वहीं, शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद पहले टेस्ट से लगभग बाहर हो गए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल पर टीम प्रबंधन भरोसा दिखा सकता है. साई सुदर्शन भी टीम के साथ हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel