24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BGT: रोहित शर्मा ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से किया अभ्यास, एडिलेड टेस्ट में होगी कप्तान की वापसी

BGT: भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा रविवार की शाम पर्थ में टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने पर्थ में नेट पर गुलाबी गेंद से अभ्यास भी किया. उनका एडिलेड टेस्ट में खेलना तय है. एडिलेड टेस्ट डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा.

BGT: पर्थ के मैदान पर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की है. टीम के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने पर्थ में गुलाबी गेंद से अभ्यास भी किया. एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. नियमित कप्तान रोहित की वापसी उसी टेस्ट में होगी. सोमवार को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रन से हराया. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली टेस्ट हार है.

BGT: रविवार को पर्थ पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

कुछ दिन पहले दूसरे बच्चे के जन्म के बाद रोहित शर्मा रविवार शाम को पर्थ पहुंचे और वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत का गवाह बनने के लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. उन्हें सोमवार को लंच सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने गुलाबी गेंद से रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया. अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी कुछ देर गेंदबाजी की और सत्र के दौरान उन्होंने नुवान सेनाविरत्ने की ‘थ्रो डाउन’ पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया.

WTC: पर्थ जीत का मिला ईनाम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भारत फिर शीर्ष पर

IND vs AUS: भारत ने रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट जीत कर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

BGT: बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

मैच में 8 विकेट चटकाने के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान का स्वागत किया. बुमराह ने कहा, ‘मैं जिस तरह से भी संभव हो, उनकी मदद करने को लेकर उत्सुक हूं.’ रोहित लय में आने की कोशिश कर रहे हैं और नेट सत्र के दौरान उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले जबकि कुछ मौकों पर चूक गए. भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी.

05061 Pti06 05 2024 000352B
Rohit Sharma

BGT: कैनबरा में अभ्यास मैच खेलेंगे रोहित शर्मा

इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है. हालांकि, यह मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला दिन-रात्रि का मुकाबला है. रोहित के कैनबरा में इस मैच में खेलने की उम्मीद है, क्योंकि एडीलेड में गुलाबी कूकाबूरा गेंद बल्लेबाजों के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है, विशेषकर गोधूलि के समय जब गेंद सामान्य से अधिक घूमती है.
(यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की न्यूज फीड से ली गई है.)

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel