27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC T20 World Cup 2024 के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, 20 टीमें लेंगी हिस्सा, नहीं होगा क्वालीफायर

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है. इस वैश्विक टूर्नामेंट में अब 20 टीमें भाग लेंगी. कोई क्वालीफायर नहीं होगा. 20 टीमों की सीधे ग्रुप चरण में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा. इसके लिए 12 टीमों का चयन हो चुका है. 8 और टीमों का चयन रीजनल क्वालीफिकेशन से होगा.

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) 2024 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गया है. इसको लेकर आईसीसी ने एक बड़ा बदलाव किया है. आईसीसी ने इस बड़े वैश्विक टूर्नामेंट के फॉर्मेट में ही बदलाव कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जायेगा. आईसीसी के नये अपडेट के मुताबिक इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी.

ऐसा बदला गया पूरा फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप में अब सुपर 12 वाला फॉर्मूला नहीं रहेगा. कुल 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जायेगा. सभी ग्रुप से टॉप की दो टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी. एक बार फिर आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जायेगा. दोनों ग्रुप की दो-दो टॉप की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. अब दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे और दोनों मैच के विजेता फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे. फाइनल में जीतने वाली टीम चैंपियन बनेगी.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली 4000 टी20 आई रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
नहीं होगा क्वालीफायर राउंड

2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कोई क्वालीफायर मुकाबला नहीं खेला जायेगा, जैसा कि 2022 में खेला गया था. इसके साथ ही सुपर-12 वाले कंसेप्ट को भी समाप्त कर दिया गया है. अब टीमें सीधे सुपर 8 में प्रवेश करेंगी और वहीं से आगे का रास्ता तय होगा. टीमों को ज्यादा लीग खेलने का अवसर जरूर मिलेगा, लेकिन क्वालीफायर राउंड नहीं होगा. इस साल हुए टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 12 टीमों के बीच दो ग्रुप में सुपर 12 मुकाबले खेले गये थे.

12 टीमें कर चुकी हैं सीधे क्वालीफाई

2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 12 टीमों को सीधे चुन लिया गया है. इनमें भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और श्रीलंका शामिल हैं. आठ स्लॉट अब भी बाकी हैं. इन टीमों का चयन रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. ऐसे में नामीबिया, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड जैसी टीमों के पास क्वालीफाई करने का बेहतरीन मौका है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel