26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी के टीम इंडिया का ऐलान टला, अब इस तारीख को फाइनल हो सकता भारत का स्क्वॉड

Champions Trophy: भारतीय टीम की घोषणा 12 जनवरी तक होनी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे का हवाला देकर बीसीसीआई ने आईसीसी से और समय की मांग की है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होनी है. आईसीसी के नियम के अनुसार टीम की घोषणा लगभग 30 दिन पहले कर देनी होती है. लेकिन आईसीसी ने इस बार टीमों को 5 हफ्ते पहले अपनी टीम की घोषणा करने का अनुरोध किया था. भारतीय टीम प्रबंधन को 12 जनवरी तक अपने स्क्वॉड की सूचना दे देनी थी, लेकिन भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा इस हफ्ते तक के लिए टाल दी गई है. क्रिकबज के अनुसार शनिवार को बताया कि बीसीसीआई ने घोषणा में देरी करने का फैसला किया है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति शनिवार को बैठक के बाद 12 जनवरी (रविवार) तक इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों तथा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अस्थायी टीम की घोषणा करेगी, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा में देरी हो गई है.

भारत ने यह देरी जानबूझकर की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक टीम को अंतिम रूप देने के लिए आईसीसी से और समय मांगा है. आम तौर पर, टूर्नामेंट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी भाग लेने वाली टीमों से आईसीसी इवेंट से कम से कम एक महीने पहले एक अनंतिम टीम की घोषणा करने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन आईसीसी ने सभी आठों टीमों से टूर्नामेंट शुरू होने से पांच सप्ताह पहले अपनी फाइनल टीम की घोषणा करने के लिए कहा था. रिपोर्ट में दावा किया गया है, “बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के शेड्यूल की वजह से देरी होने की संभावना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के लिए हाल की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए अधिक समय की मांग किए जाने की उम्मीद है. संभावना है कि अनंतिम चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मुख्य रूप से इंग्लैंड के खिलाफ तीन घरेलू एकदिवसीय मैचों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे.”

कब हो सकती है भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा अब टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक महीने पहले 19 जनवरी को होने की संभावना है. भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को खेलना है. टीमें आईसीसी को पूर्व सूचना देकर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अनंतिम टीम में बदलाव कर सकती हैं, लेकिन यह बहुत संभावना है कि 19 जनवरी को अगरकर और उनकी चयन समिति द्वारा घोषित टीम भारत के लिए अंतिम टीम होगी. आईसीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार टीम में 3 रिजर्व खिलाड़ियों समेत 15 सदस्य होंगे.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कल रविवार को होने की संभावना है. टी20 मुकाबलों के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए जा सकते हैं, जबकि एकदिवसीय मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में दिख सकते हैं. चार महीनों के लंबे अंतराल विराट कोहली भी सीमित ओवरों के खेल में वापसी कर सकते हैं.

52 साल के हुए ‘द वाल’, राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर जानिए वो 7 बातें जो उन्हें अलग बनाती हैं

90 लाख का ‘कैच’, दर्शक ने एक हाथ से रचा इतिहास, SA20 लीग में सासें रोक देने वाला रोमांच

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel