23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Champions Trophy: क्या ओपनिंग सेरेमनी और फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि टीम इंडिया के कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह और कप्तानों के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. हालांकि अब तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम के बारे में अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आधिकारिक सूचना का इंतजार है, लेकिन बोर्ड को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तानों के फोटो-शूट और उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान में मौजूद रहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को होगा. आईसीसी ने अभी तारीखों की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, पीसीबी को उम्मीद है कि रोहित पाकिस्तान में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पीसीबी को रोहित के पाकिस्तान आने की उम्मीद

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीसीबी को अपनी सरकार से सभी जरूरी मंजूरी मिल गई है. जिससे वह सभी मेहमान कप्तानों, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को शीघ्र वीजा जारी कर सके, जो टूर्नामेंट से पहले होने वाले कार्यक्रमों के लिए उनके पास आएंगे. पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘इसमें निश्चित रूप से रोहित या कोई अन्य भारतीय टीम का खिलाड़ी, अधिकारी या बोर्ड अधिकारी शामिल हो सकता है.’

यह भी पढ़ें…

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा, चयनकर्ताओं से किया यह वादा

गावस्कर और पठान ने कर दी चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा, देखता रह गया बीसीसीआई

उद्घाटन समारोह की नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि

एक अन्य सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी को स्पष्ट कर दिया है कि उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में होगा और हाल ही में पाकिस्तान आए आईसीसी प्रतिनिधिमंडल में शामिल तीन भारतीय नागरिकों को वीजा भी जारी कर दिया गया था, जब शीर्ष संस्था ने उनके नाम पीसीबी को भेजे थे. सूत्र ने कहा, ‘यह सामान्य प्रोटोकॉल के अनुरूप है और चूंकि उद्घाटन मैच 19 तारीख को है, इसलिए उद्घाटन समारोह 16 या 17 तारीख को होने की उम्मीद है.’

चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेलेगा भारत

8 टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाएगा, जिसमें भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम के पाकिस्तान यात्रा से इनकार कर दिया था. अगर भारत नॉकआउट मुकाबलों में पहुंचता है तो फाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा. भारत और गत चैंपियन पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए का हिस्सा हैं. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel