Christmas Celebration Indian Cricketers: आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. माना जाता है कि क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज बच्चों के लिए गिफ्त लेकर आते हैं. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी बेटी के लिए सांता क्लॉज बने. उनकी पत्नी ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने भी कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की.
क्रिसमस पर लाल रंग के कपड़ों में सांता क्लॉज आता है, गिफ्ट देकर जाता है, यही सब बचपन से सुनते आ रहे हैं. कहा जाता है कि सांता क्लॉज को गिफ्ट देते हुए खुद को दिखाना पसंद नहीं था, इसलिए वह रात में जब बच्चे सो रहे होते थे तब गिफ्ट रखकर जाता था. रोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया. वह भी चुपके से अपनी बेटी के लिए गिफ्ट तैयार करते दिखे. वह गिफ्ट को सजाने के लिए उस पर पन्नी लगा रहे थे, इस दौरान उनकी पत्नी ने फोटो खींची और सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने साथ ही लिखा, ‘सांता अपना काम कर रहा है.’

एमएस धोनी इस समय दुबई में हैं. उनकी पत्नी साक्षी ने एक रेस्टोरेंट की वीडियो शेयर की थी, जो आईपीएल ऑक्शन वाले दिन की थी. उस वीडियो में धोनी और साक्षी नजर आ रहे थे उसके बाद उन्होंने कल अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए क्रिसमस की शुभकामनाऐं दी. साक्षी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमे घर को क्रिसमस पार्टी के लिए सजाया हुआ है.

वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी अपनी क्रिसमस सेलिब्रेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साइना अपने घर में क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिख रही हैं. इस दौरान उनके पति पारुपल्ली कश्यप और परिवार के सदस्य भी सेलिब्रेशन में मौजूद थे. साइना ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्रिसमस बेहतर नहीं हो सकता’.