26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cricket: भारत को भारत में हराना… सपने में भी नहीं सोचा था, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने दिए ऐसे बयान

न्यूजीलैंड ने रविवार को मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने तीनों मैच जीत कर जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. भारतीय टीम अपनी धरती पर कम से कम तीन मैचों की सीरीज में पहली बार 0-3 से हारी है. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ियों डेनियल विटोरी, बल्लेबाज रॉस टेलर और तेज गेंदबाज शेन बांड ने ने इस पर अपनी बात रखी है.

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 शून्य से कब्जा किया. भारत को खेल के सभी क्षेत्रों में पटखनी देने वाली कीवी टीम ने भारत में तीन-तीन उपलब्धियां भी अर्जित कीं. पहला तो उसने 1988 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच जीता. दूसरा उसने भारत में पहली बार कोई सीरीज जीती. तीसरा न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी जमीन पर 3 या 3 से ज्यादा मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर हराने वाली टीम का दर्जा हासिल किया. इस बात से गदगद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बात रखी.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की 3-0 से टेस्ट श्रृंखला जीतने को अपने देश की सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया जबकि पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्होंने सपने में भी भारत का सूपड़ा साफ होने के बारे में नहीं सोचा था. भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया था. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि टीम को अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन का साथ नहीं मिला वह चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं बन पाये.

Daniel Vettori: न्यूजीलैंड के रिटायर्ड स्पिनर डेनियल विटोरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि इस प्रकार के विकेटों पर भारत दौरे पर जाने वाली किसी भी टीम को यह पता होता है कि यह बेहद कठिन होने वाला है. हम इस चुनौती को समझते हुए उसका मुकाबला करने के लिए प्रयास करते हैं. इतिहास को देखें तो इस श्रृंखला से पहले 80 साल में हमने काफी प्रयास करने के बावजूद भारत में सिर्फ दो मैच जीते थे. यहां तक कि महान सर रिचर्ड हैडली के युग में भी हम भारत में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच जीत सके थे. ऐसे में इस टीम के लिए यहां आना और श्रृंखला जीतना न्यूजीलैंड क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

Image 26
Ross taylor. Icc/x

Ross Taylor: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रोस टेलर भी भारत के खिलाफ टीम की इस ऐतिहासिक जीत से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, कि मुझे लगता है कि जिस तरह से हमारी टीम ने पूरी सीरीज में प्रदर्शन किया उससे हम इसे जीतने के बारे में सोच रहे थे. लेकिन किसी ने भी भारतीय टीम का सफाया करने के बारे में नहीं सोचा था. पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम ने प्रशंसकों का विश्वास जीता. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने सपने में भी टॉम लैथम और कोच गैरी स्टीड के खिलाड़ियों के द्वारा क्लीन स्वीप की कल्पना की थी. यह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी सीरीज जीत होगी. इससे पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया है. दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती है, लेकिन भारत में 3-0 से जीत के बारे में मुझे नहीं लगता कि दौरे से पहले किसी ने कल्पना भी की होगी. यह जीत 80 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से मिली जीत से काफी आगे है.

Shane Bond: अपनी यॉर्कर के लिए मशहूर रहे पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत माना. उन्होंने कहा, कि न्यूजीलैंड ने जो उपलब्धि हासिल की है वह भारत आने वाली किसी अन्य टीम को नसीब नहीं हुआ है. जब आप भारत दौरे की बात करते है तो यह किसी मिशन इंपॉसिबल की तरह होता है. यहां तक की ऑस्ट्रेलिया की महान टीम भी भारत में इस तरह की जीत दर्ज करने में नाकाम रही है. मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी, कहीं भी, खासकर घरेलू प्रशंसकों ने 3-0 से सफाया की तो छोड़िये किसी ने सोचा होगा कि हम यह श्रृंखला जीत सकते हैं.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel