22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI New Secretary: कौन हैं जय शाह की जगह लेने वाले देवजीत सैकिया? बीसीसीआई के नए सचिव चुने गए

BCCI New Secretary: देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नये सचिव बनाए गए हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी.

BCCI New Secretary: बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, “देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष चुने गए. जय शाह के पद छोड़ने के बाद सैकिया को अंतरिम सचिव का पद सौंपा गया था. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संविधान में अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सैकिया को अंतरिम सचिव बनाया था.

कौंन हैं देवजीत सैकिया, जो जय शाह की लेंगे जगह

देवजीत सैकिया जय शाह की जगह लेंगे. शाह ने पिछले साल 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था. देवजीत सैकिया विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो असम के रहने वाले हैं. उन्होंने केवल 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6 इनिंग में केवल 53 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 24 रन रहा है. उनके नाम केवल एक स्टंपिंग है. जबकि विकेट के पीछे 8 कैच लपके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘भविष्य के कप्तान को पूरा समर्थन’, बीसीसीआई मीटिंग का बड़ा खुलासा, रोहित के जिम्मे टीम इंडिया बस इस दौरे तक 

आशीष शेलार की जगह लेंगे प्रभतेज सिंह भाटिया

प्रभतेज सिंह भाटिया आशीष शेलार की जगह लेंगे. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शेलार ने कोषाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.

असम के मंत्री ने सैकिया को दी बधाई

असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने बीसीसीआई सचिव बनाए जाने पर सैकिया को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत लोन सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का नया सचिव नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई. यह वास्तव में असम और पूरे उत्तर पूर्व के लिए गर्व का क्षण है और मुझे विश्वास है कि सैकिया भारतीय क्रिकेट को वैश्विक मंच पर ऊंचा उठाएंगे और टीम इंडिया को हमारे देश के लिए और भी कई उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम बनाएंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel