24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL से पहले धौनी ने की कप्‍तानी, हजारों की संख्‍या में दर्शकों ने किया चियर, VIDEO वायरल

COVID-19 महामारी के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित

नयी दिल्‍ली : बीसीसीआई ने शुक्रवार को COVID-19 महामारी के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया. जिससे आईपीएल के रोमांच का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा. आईपीएल 13 शुरू होने से पहले एक क्रिकेटर की सबसे अधिक चर्चा हो रही है. जी, हां आपने सही समझा, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और भारत को दूसरी बार वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले ‘कैप्‍टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी हैं.

दरअसल महेंद्र सिंह धौनी 2019 वर्ल्‍ड कप के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. टीम इंडिया ने इस बीच कई शृंखलाएं खेल ली, लेकिन उसमें धौनी नजर नहीं आये. धौनी के चाहने वालों को उस समय बड़ी राहत मिली जब आईपीएल 13 के धौनी ने 1 मार्च को लगभग 8 महिनों बाद अपने हाथ में बल्‍ला थामा. आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी और उनकी टीम ने आईपीएल में जीत के लिए जमकर पसीना भी बहाना शुरू कर दिया था, लेकिन इस बीच कोरोना के कारण टूर्नामेंट को ही आगे बढ़ा दिया गया.

View this post on Instagram

When Captain Cool MS Dhoni was spotted setting the field for a practice match in #Anbuden last week. 💛🦁 • • #WhistlePodu #Thala #Dhoni @chennaiipl

A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial) on

बहरहाल महेंद्र सिंह धौनी को आकर्षण कम नहीं हुआ और धौनी ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया. धौनी ने अभ्‍यास मैच में अपना पूरा जलवा दिखाया. धौनी ने न केवल बल्‍ले से बल्कि कप्‍तानी से भी दर्शकों को जमकर आनंद लेने का मौका दिया. धौनी का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें ‘माही’ हाथ में दस्‍ताना पहने कप्‍तानी करते दिख रहे हैं. उस अभ्‍यास मैच में धौनी ने शानदार शतक भी लगाया. धौनी के उस अभ्‍यास मैच को देखने के लिए स्‍टेडियम में हजारों की संख्‍या में लोग पहुंचे और अपने पसंदिदा क्रिकेटर को जमकर चियर भी किया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel