23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेन स्टोक्स को ढूंढना होगा गिल का तोड़, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने अपनी ही टीम को ललकारा

ENG vs IND: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी कर युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है. एक ऐतिहासिक जीत के बाद इस भारतीय कप्तान की तारीफ विदेशों में भी होने लगी है. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर भी गिल के कायल हो गए हैं और बेन स्टोक्स को गिल को लेकर बड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने इंग्लैंड को गिल का तोड़ निकालने की सलाह दी है.

ENG vs IND: शुभमन गिल के तकनीकी रूप से मजबूत खेल और शांत स्वभाव ने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर पर काफी प्रभाव डाला है जिनका मानना ​​है कि भारतीय टेस्ट कप्तान ने काफी समीक्षा के बावजूद विराट कोहली के चौथे नंबर के स्थान को आसानी से अपने नाम कर लिया है. भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे बुचर मेहमान टीम के बल्लेबाजों विशेषकर गिल, लोकेश राहुल और यशस्वी जायसवाल से काफी प्रभावित हैं. ये तीनों ही बल्लेबाज 10 जुलाई से लार्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले शतक जड़ चुके हैं. गिल के शानदार प्रदर्शन में तीन शतक शामिल हैं और उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैच में अपने बल्लेबाजी औसत को लगभग 35 से 42 से अधिक तक पहुंचा दिया है. Ben Stokes to find a solution of Gill former England legend challenged his own team

भारत का टेस्ट कप्तान होना बड़ी बात

बुचर ने पीटीआई से कहा कि कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में गिल ने जो किया है वह बेहद खास है. बुचर ने कहा, ‘विश्व खेलों में ऐसे ज्यादा काम नहीं हैं जिनमें भारतीय क्रिकेट कप्तान होने जितना दबाव और समीक्षा होती है, सही है ना? यह तो बताने की जरूरत नहीं कि आप कोहली की जगह भर रहे हैं या तेंदुलकर की जगह (दोनों ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की).’ इंग्लैंड के लिए 1997 से 2004 के बीच 71 टेस्ट मैच खेलने वाले इस 52 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘इसमें काफी अधिक दबाव हैं और अब तक उन्होंने इसे काफी आसानी से अपनाया है. वह बेहद की सहज और धैर्यवान नजर आता है.’

सीरीज से पहले गिल के रवैये और तकनीक पर कुछ सवाल थे लेकिन इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने चार पारियों में 585 रन बनाकर इस बहस को निकट भविष्य के लिए बंद कर दिया है. बुचर ने कहा, ‘तकनीकी रूप से उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से खेला है. इसलिए सीरीज की शानदार शुरुआत हुई है. मेरा मतलब है कि हो सकता है कि इस सीरीज के अंत तक उनके पास कुछ रिकॉर्ड हों. उन्होंने पहले ही काफी रन बना लिए हैं. तो उनके पास क्या है? श्रृंखला में पहले ही 600 रन बना चुके हैं. यह एक अविश्वसनीय शुरुआत रही है.’

राहुल और जायसवाल के प्रदर्शन से भी खुश हैं बुचर

उन्होंने भारत के कमजोर निचले क्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड को मध्य क्रम में उनका तोड़ ढूंढना होगा क्योंकि जब आप शुरुआती तीन या चार बल्लेबाजों को आउट कर देते है तो निचले क्रम को समेटना थोड़ा आसान हो जाता है.’ बुचर राहुल से काफी प्रभावित हैं जिन्होंने पिछले 24 महीनों में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर और नीचे दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जायसवाल और राहुल की सलामी जोड़ी तुरंत हिट हो गई है. बुचर ने कहा, ‘मैंने राहुल को खेलते देखा है, हम इंग्लैंड में 2021 की सीरीज में वापस जाते हैं और उन्होंने रोहित के साथ शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की.’

तकनीकी रूप से बहुत मजबूत हैं गिल

उन्होंने कहा, ‘तो तकनीकी रूप से वह शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के लिए बहुत उपयुक्त दिखता है. यह तथ्य है कि वह अब लंबे समय तक चलने वाला है, उम्मीद है कि उस स्थिति में उसका औसत बहुत जल्दी 40 से ऊपर चला जाएगा क्योंकि तकनीकी रूप से वह शानदार है.’ बुचर ने कहा, ‘मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना बहुत पसंद है और जायसवाल एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाली प्रतिभा है. नंबर तीन भारत के लिए थोड़ा मुश्किल है. पहले टेस्ट के बाद (साई) सुदर्शन के लिए खुद को बाहर पाना थोड़ा कठिन था और अब करुण नायर को सीरीज के दौरान तीन, चार असफलताएं मिलीं हैं.’

ये भी पढ़ें…

‘मैं अब ठीक हूं, डॉक्टरों ने कहा है…’, आकाश दीप की बहन ज्योति का बयान आया सामने

फिर टूटते-टूटते रह गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, इस वजह से चूक गए दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel