ENG vs WI Bryden Carse Stunning Catch: बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया. जैकब बेटेल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 400/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें टॉप-7 बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. इसके बाद गेंदबाजी में भी इंग्लैंड ने दबदबा कायम रखा और वेस्टइंडीज को मात्र 26.2 ओवर में 162 रनों पर समेट दिया. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तहलका तो मचाया ही, फील्डर ब्रायडन कार्स ने भी गजब की फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया.
कार्स की फील्डिंग का वाकया 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर आया, जब साकिब महमूद ने शाई होप को एक बाउंसर फेंका, जिसे वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने उस पर जोरदार पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद नीचे नहीं रख पाए. शॉट को देखकर लग रहा था कि गेंद सीधा छक्के के लिए जा रही है, लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर खड़े ब्रायडन कार्स ने पहले कुछ कदम आगे बढ़ाए लेकिन फिर छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपका. इस कैच ने दर्शकों और खिलाड़ियों को हैरान कर दिया.
⚠️ STOP SCROLLING ⚠️
— England Cricket (@englandcricket) May 29, 2025
Brydon Carse, what have you just done!? 🤯 pic.twitter.com/NK32bvfrWE
इंग्लिश टीम ने बनाया इतिहास
वहीं इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में बेन डकेट, जो रूट, कप्तान हैरी ब्रुक और जैकब बेटेल ने अर्धशतक जमाए. बेथेल सबसे ज्यादा 82 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 53 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. ये एकदिवसीय विश्व क्रिकेट में पहला ऐसा स्कोर है, जिसमें टीम के किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया और टीम का स्कोर 400 पहुंचा.
वहीं गेंदबाजी में ब्रायडन कार्स और साकिब महमूद ने शुरुआत में ही विकेट झटक लिए. खासकर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को आउट करने का लम्हा मैच का सबसे बेहतरीन पल रहा. मैच में जैकब बेथेल और आदिल राशिद ने भी एक-एक विकेट लिया, फिर जेमी ओवरटन ने वेस्टइंडीज की निचली क्रम की बल्लेबाजी को जल्दी समेट दिया. अंतिम विकेट के लिए अलजारी जोसेफ (19 गेंदों में 12 रन) और गुडकश मोटी (14 गेंदों में 29 रन) ने 38 रनों की साझेदारी की, लेकिन अंत में आदिल राशिद ने अलजारी जोसेफ को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया.
सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड
आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड आई वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह बिखर गई. पहले मैच में जीत के बाद इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब इस सीरीज का दूसरा वनडे रविवार, 1 जून को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में दिन में खेला जाएगा.
अलविदा… भारत को हराकर न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले दिग्गज कोच का निधन
विराट कोहली ने सरफराज खान के भाई की बेइज्जती की! डेब्यू कर रहे मुशीर को ऐसा क्या कह दिया?
वनडे क्रिकेट में हुआ पहली बार, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 400 रन बनाकर छुआ यूनिक रिकॉर्ड