26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आखिरी ओवर का रोमांच, 6 रन बनाने में इंग्लैंड के छूटे पसीने, मैच हारकर भी भारत ने जीती सीरीज

IND W vs ENG W 5th T20I: एजबेस्टन में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में सांत्वना जीत हासिल की. हालांकि भारत ने यह पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली, जो इंग्लैंड में उसकी पहली टी20I सीरीज जीत है. शेफाली वर्मा की तेज तर्रार पारी के बावजूद भारत मैच नहीं बचा सका और इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में संयम से लक्ष्य हासिल कर लिया.

IND W vs ENG W 5th T20I: एजबेस्टन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में रोमांचक अंतिम ओवर के बाद इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराकर सीरीज में सांत्वना जीत दर्ज की. हालांकि भारत ने पांच मैचों की यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की. भारत ने 2006 से इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेलनी शुरू की थी, यह पहली बार है, जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीती. भारत की ओर से शेफाली ने धुआंधार पारी खेली, लेकिन उनकी पारी काम नहीं आई. इंग्लैंड को अंतिम ओवर में 6 रन की जरूरत थी, लेकिन भारत ने दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया, हालांकि इंग्लैंड ने आखिरकार बिना रिस्क लिए धैर्य दिखाया और अंतिम तीन गेदों पर जरूरी रन बना लिए. 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167/7 रन बनाए. भारत की ओर से शैफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल था. हालांकि स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज सस्ते में आउट हो गईं, लेकिन शैफाली ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए चार्ली डीन ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि एक्लेस्टोन ने दो विकेट चटकाए, जिनमें रिचा घोष का अहम विकेट भी शामिल था.

इंग्लैंड का रन चेज

168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की इस सफल रन चेज की नींव डैनी व्याट-हॉज (37 गेंदों में 56 रन) और सोफिया डंकली (30 गेंदों में 46 रन) की 101 रनों की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी ने रखी. वहीं भारत के लिए राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने बीच के ओवरों में वापसी कराई, लेकिन अंतिम क्षणों में इंग्लैंड जीत निकालने में कामयाब रहा.

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे. अरुंधति रेड्डी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले तीन गेंदों में सिर्फ एक रन देकर टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स को आउट कर दिया. लेकिन सोफी एक्लेस्टोन और पैज स्कोलफील्ड ने संयम बनाए रखा और आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को जीत दिला दी. चौथी गेंद पर एक्लेस्टोन ने तीन रन दौड़कर पूरे किए, इसके बाद अंतिम दो गेंदों पर 1-1 रन लेकर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. 

आखिरी ओवर ड्रामे पर टिम साउथी ने बैठाया ताल, कहा- लेटकर मसाज ले रहे थे गिल

‘6 मिनट बाकी थे और हम बेताबी से…’ गिल और क्रॉली के विवाद पर केएल राहुल ने किया खुलासा

दर्द से तड़पते… बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे पंत, फिर भी क्रीज पर डटे रहे, केएल राहुल ने किया खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel