23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Eng vs Ind: रोहित शर्मा के कवर के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे मयंक अग्रवाल, ‘हिटमैन’ हो सकते हैं बाहर

Eng vs Ind: लीसेस्टरशर के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच में कप्तान रोहित शर्मा पहले दिन खेले थे लेकिन उसके बाद से पृथकवास पर है. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मयंक अग्रवाल आज रोहित के कवर के तौर पर रवाना हो रहे हैं और जरूरत पड़ने पर टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं, जिसके चलते उनके खेलने पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं. हालांकि उनके कवर के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम के साथ जोड़ लिया गया है.

टीम इंडिया से जुड़ेंगे मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा की लेंगे जगह

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एडबस्टन टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण रोहित का इस टेस्ट में खेलना संदिग्ध है.

Also Read: Rohit Sharma के घर आयी नयी Lamborghini Urus, इसकी खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे

अभ्यास मैच के दौरान रोहित शर्मा हुए थे कोरोना पॉजिटिव

लीसेस्टरशर के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच में कप्तान रोहित शर्मा पहले दिन खेले थे लेकिन उसके बाद से पृथकवास पर है. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

मयंक अग्रवाल को 15 सदस्यीय टीम में नहीं मिली थी जगह

मयंक अग्रवाल को एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला से पहले केएल राहुल के चोटिल होने और अब रोहित के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें मौका मिला है.

इंग्लैंड के लिए आज रवाना होंगे मयंक अग्रवाल

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा , मयंक अग्रवाल आज रोहित के कवर के तौर पर रवाना हो रहे हैं और जरूरत पड़ने पर टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे.

ब्रिटेन के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रोहित शर्मा को मिलेगी बड़ी राहत

ब्रिटेन के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने पर पृथकवास में रहने की जरूरत नहीं है. वैसे में अगर रोहित शर्मा निगेटिव आते हैं, तो कारेंटिन से जल्द आ सकते हैं बाहर. मालूम हो पांचवां टेस्ट पिछले साल अधूरी रह गई शृंखला का निर्णायक टेस्ट भी है. भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित कर दिया गया था. भारत शृंखला में 2-1 से आगे है.

मयंक अग्रवाल का टेस्ट करियर

मयंक अग्रवाल ने अभी तक 21 टेस्ट में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाये हैं. उन्होंने आखिरी बार मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel