Finn Allen Smashes Fastest Century: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 की शुरुआत ऐतिहासिक रही. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिन एलेन को, जिन्होंने इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ते हुए क्रिस गेल, निकोलस पूरन और वैभव सूर्यवंशी जैसे बड़े सितारों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.
34 गेंदों में शतक, 151 रन की तूफानी पारी
MLC 2025 के पहले मुकाबले में सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे फिन एलेन ने केवल 34 गेंदों में शतक जड़ दिया. उन्होंने कुल 51 गेंदों पर 151 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के और 5 चौके शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 296 से अधिक रहा.
वैभव सूर्यवंशी और निकोलस पूरन को छोड़ा पीछे
फिन एलेन का शतक IPएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी द्वारा लगाए गए शतक से भी तेज था. वैभव ने 35 गेंदों में शतक जमाया था, जबकि एलेन ने एक गेंद कम खेली.
उन्होंने MLC इतिहास का सबसे तेज शतक भी जड़ा, जो इससे पहले निकोलस पूरन के नाम था (40 गेंदों में, MLC 2023 फाइनल).
क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी टूटा
फिन एलेन ने अपनी विस्फोटक पारी में 19 छक्के लगाए, जो T20 क्रिकेट के किसी भी एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने IPL में एक मैच में 17 छक्के लगाए थे.
टीम ने 269 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया
एलेन की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 269 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. यह MLC इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टोटल भी बन गया है.
क्रिकेट फैंस के लिए ऐतिहासिक लम्हा
फिन एलेन की यह पारी न सिर्फ MLC 2025 की शानदार शुरुआत साबित हुई, बल्कि T20 क्रिकेट के इतिहास में भी एक नया अध्याय जोड़ गई. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला यादगार पलों से भरपूर रहा.