27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB के स्टार बॉलर यश दयाल पर दर्ज हुई FIR, युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

FIR lodged on Yash Dayal: आईपीएल 2025 में RCB की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले यश दयाल पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है. उनके खिलाफ एक महिला की शिकायत पर BNS की धारा 69 के तहत इंदिरापुरम थाने में FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत 30 जून को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के जरिए की गई थी, जिसके बाद प्राथमिक जांच में मामला दर्ज हुआ.

FIR on Yash Dayal: यश दयाल ने हाल ही में आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए फ्रेंचाइजी की पहली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इसके बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया. पिछले दिनों उनके खिलाफ एक महिला ने उनके यौन शोषण के एक गंभीर मामले का आरोप लगाया था और पुलिस से रिपोर्ट की थी. अब इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. यश पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. यह रिपोर्ट इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दर्ज की गई है. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के माध्यम से 30 जून को की गई थी, जिसके बाद प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

क्या हैं यश दयाल पर लगे आरोप?

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी और इस दौरान यश ने शादी का झूठा वादा कर उनका शारीरिक शोषण किया. महिला का दावा है कि यश ने उन्हें अपने परिवार से मिलवाया और उन्हें ऐसा महसूस कराया जैसे वे पति-पत्नी हों, जिससे उनका भरोसा और गहरा हो गया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि यश ने महिला से पैसे भी लिए और पहले भी अन्य महिलाओं के साथ इसी तरह का व्यवहार किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने यश को उनकी धोखेबाजी और अन्य महिलाओं से रिश्तों को लेकर सवाल किया, तो उन्हें शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.

धारा 69 क्या कहती है?

भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 उस अपराध को संबोधित करती है, जिसमें किसी महिला से झूठे वादे या धोखे के आधार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाते हैं, जबकि उस वादे को निभाने का कोई इरादा नहीं होता.

महिला ने क्या कहा?

द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने कहा, “उन्होंने बार-बार मुझसे शादी का झूठा वादा करके शारीरिक संबंध बनाए और अपने परिवार से भी मिलवाया. उनके परिवार ने भी मुझे बहू मानने का आश्वासन दिया. मैंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से यह रिश्ता निभाया.” उन्होंने आगे कहा, “मैं मानसिक पीड़ा के कारण कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हूं. यश और उनका परिवार लगातार मुझे झूठे दिलासे देते रहे. उनका अन्य महिलाओं से संबंध मेरे लिए मानसिक आघात का कारण बना और मुझे पूरी तरह तोड़ दिया.”

कानूनी प्रक्रिया के तहत होगी कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में 30 जून को रिपोर्ट दर्ज की थी. युवती का बयान लेने के बाद पुलिस ने यश दयाल को अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय दिया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में दयाल की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की और बताया कि मामले की जांच जारी है. जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने महिला की गवाही और अन्य सहायक साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कानूनी प्रक्रिया जारी है और यश दयाल की गिरफ्तारी आगे की जांच और सबूतों की पुष्टि पर निर्भर करेगी.

डबल सेंचुरी और आकाश दीप के 10 विकेट नहीं, शुभमन गिल ने बताया दूसरे टेस्ट में क्या था सबसे स्पेशल मोमेंट

‘यह एक ब्लॉकबस्टर होगा’, ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड

भारत का सीरीज पर कब्जा, पर आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने मारी बाजी, वैभव सूर्यवंशी ने सीरीज में मचाई खलबली

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel