Gautam Gambhir Comment on Relation with Virat Kohli: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ साझा किए गए रिश्ते पर खुलकर बात की. गौतम और विराट के बीच मैदान पर कई बार तीखी बहसें देखने को मिली हैं, जिससे दोनों के रिश्ते को लेकर कई अटकलें लगाई गईं. इन अफवाहों ने खासकर तब जोर पकड़ा जब आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान दोनों के बीच एक गरमागरम बहस हो गई थी. ग्रुप स्टेज मुकाबले के दौरान, जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटॉर थे. इसी सीजन के दौरान विराट और नवीन उल हक के बीच मैच के बाद हाथ मिलाते समय गर्म बहस हुई. इसके कुछ ही पल बाद गंभीर को विराट से तीखे अंदाज़ में बात करते हुए देखा गया. उस समय लखनऊ के कप्तान केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों और स्टाफ ने दोनों को अलग किया.
मंगलवार को एक न्यूज समिट में बोलते हुए भारतीय कोच गंभीर ने स्पष्ट किया कि उनकी बहस को लेकर लोगों ने टीआरपी के लिए बहुत कुछ कहा. गंभीर ने कहा, “हम दोस्त थे, हम दोस्त हैं, और हम दोस्त रहेंगे. मैदान पर जब आप अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो अपनी टीम के लिए लड़ने का हक होता है. लेकिन मैदान के बाहर जो रिश्ता होता है, वो सभी को जानने की जरूरत नहीं. लोगों ने टीआरपी के लिए बहुत कुछ कहा. सबसे जरूरी यह है कि हम सबको भारतीय क्रिकेट के लिए विराट के योगदान को सराहना चाहिए.”
गंभीर ने मजाकिया अंदाज में विराट के साथ अपने रिश्ते को बताते हुए कहा, “ये तो बस दो दिल्ली के लड़के मस्ती कर रहे हैं. अगर किसी को इससे दिक्कत है तो मैं BCCI से कहूंगा कि वे हमारे बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बंद कर दें.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अगर उन्हें किसी खिलाड़ी के शरीर में एक दिन के लिए प्रवेश करने का मौका मिले, तो वह विराट को चुनेंगे, क्योंकि वह टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा “अगर मैं किसी क्रिकेटर के शरीर में जा सकता, तो वह विराट कोहली होते, क्योंकि वह टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं.”
I owe you an apology @GautamGambhir ❤️
— ` (@NaeemBackup) May 6, 2025
pic.twitter.com/Haf1fYuQtP
गौतम गंभीर के राहुल द्रविड़ से भारतीय कोच की भूमिका संभालने के बाद भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हुई. लेकिन यह निराशजनक रही. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार अपने घर में 0-3 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी. इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी 1-3 से हार झेलनी पड़ी, यह भी एक दशक बाद हुआ था. हालांकि इस दौरान टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सभी बाधाओं को पार करते हुए इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. विराट कोहली फिलहाल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं गौतम गंभीर भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी में व्यस्त हैं. इस दौरे पर भारत को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, हालांकि टीम इंडिया की इस दौरे के लिए घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 मई तक भारत इसका ऐलान कर देगा.
गजब का रोमांच-अंतिम गेंद पर जीत, MI vs GT मैच में बारिश-रन और विकेट, एक-एक गेंद का हिसाब
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की रेस, ऐसा बन रहा कठिन समीकरण
‘कायनात ने हमें मौका दिया’, GT vs MI मैच में जीत के बाद शुभमन गिल ने गजब कह दिया