27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक का समय समाप्त, दूसरे में दिमाग.., इन दो खिलाड़ियों पर भड़के पूर्व इंग्लैंड कैप्टन

Geoffrey Boycott on Chris Woakes and Zak Crawley: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, जिसमें भारत की बल्लेबाजी खास रही. शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक और फिर शतक लगाकर सभी को प्रभावित किया. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने वोक्स और क्रॉली के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए, कहते हुए कि वोक्स का सर्वश्रेष्ठ समय निकल चुका है और क्रॉली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे.

Geoffrey Boycott on Chris Woakes and Zak Crawley: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन तेंदुलकर सीरीज 20 जून से शुरू हुई. इस सीरीज के दो मैच (IND vs ENG) अब तक हो चुके हैं. जिसमें पहला मैच इंग्लैंड ने जीता तो दूसरे मैच में भारत ने बाजी मारी. दोनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजी लाजवाब रही. दूसरे मैच में तो वह और निखर कर दिखी, जब कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक और दूसरी पारी में फिर से शतक जड़ दिया. जबकि इसी दरमयान इंग्लिश बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने निराश किया. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने क्रिस वोक्स और जैक क्रॉली की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ समय भी चुका है जबकि सलामी बल्लेबाज में अपनी गलतियों से सीखने की क्षमता नहीं है. 

वोक्स ने अभी तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के आक्रमण में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. इस तेज गेंदबाज ने दो मैचों में 82 ओवर फेंके और 290 रन देकर केवल तीन विकेट लिए. उन्होंने जिन तीन पारियों में बल्लेबाजी की, उनमें उन्होंने 50 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन है. बॉयकॉट ने ब्रिटिश दैनिक ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘जब खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ समय बीत जाता है तो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता और ऐसे खिलाड़ियों को टीम में रखने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.’’ 

क्रिस वोक्स की गति हो रही कम

बॉयकॉट ने लिखा, ‘‘क्रिस वोक्स को देखिए. उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी गति कम होती जा रही है, जैसा कि आप उम्मीद कर सकते हैं. वह विदेश में कभी भी विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं, जहां उनका रिकॉर्ड खराब है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और जब बल्लेबाज विफल रहते हैं तो उनसे रन बनाने की उम्मीद की जाती है लेकिन उनका मुख्य कौशल गेंदबाजी है और उनका काम विकेट लेना है.’’ 

बल्लेबाजी दिमाग में होती है

क्रॉली के मामले में बॉयकॉट ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाज इससे बेहतर नहीं हो सकता. क्रॉली ने भारत के खिलाफ अब तक चार पारियों में एक अर्धशतक लगाया है. बॉयकॉट ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह बदल सकते हैं या बेहतर हो सकते हैं. बल्लेबाजी दिमाग में होती है और दिमाग ही तय करता है कि आप बल्लेबाजी कैसे करेंगे, आप कौन से शॉट खेलने की कोशिश करेंगे, कौन सी गेंदें छोड़ेंगे. तकनीक और सोच में उनकी खामियां गहरी हैं.‘‘

भारत आने के लिए तड़प रहा है पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, IND vs ENG मैच में दिल के पास लगाया था तिरंगा

लगातार तीन मैचों में सेंचुरी, 350 रन और 10 विकेट से मची खलबली, इंग्लैंड में गजब चमक रहे मुशीर खान

युवराज से लेकर धोनी तक, सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 15 खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel