24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gerald Coetzee: भारत के खिलाफ मैच में अंपायर का किया विरोध, अब आईसीसी ने लगाई फटकार

Gerald Coetzee: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को जोहानिसबर्ग में भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायर के फैसले का विरोध करने पर फटकार लगाई गई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Gerald Coetzee: भारत और द. अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में कोएट्जी को अपने व्यवहार के कारण आईसीसी ने फटकार लगाई है. कोएट्जी ने अपनी एक गेंद को अंपायर द्वारा ‘वाइड’ करार दिए जाने के बाद अनुचित टिप्पणी की. इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार नाबाद शतक लगाए. भारत ने 1 विकेट खोकर 20 ओवर में 283 रन बनाए थे. अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आईसीसी ने कोएट्जी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा.  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान गेराल्ड कोएट्जी को प्लेयर्स और प्लेयर्स के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने से जुड़ा है. लेवल एक उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है. जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 अंतराष्ट्रीय से प्रतिबंध के बराबर होते हैं जो भी खिलाड़ी के लिए पहले हो.

कोएट्जी ने स्वीकार की सजा

आईसीसी के एलीट पैनल (रेफरी) के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने जो डिमेरिट अंक की सजा दी, कोएट्जी ने उसे बिना किसी औपचारिक सुनवाई के स्वीकार कर लिया. गेराल्ड कोएट्जी के खिलाफ मैदानी अंपायरों अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, तीसरे अंपायर लुबाबालो गकुमा और चौथे अंपायर अर्नो जैकब्स ने गेंदबाज के खिलाफ आरोप लगाए थे. कोएट्जी के अलावा स्कॉट एडवार्ड्स और सुफियान महमूद को भी नियमों का उल्लंघन पर आईसीसी ने कार्रवाई की है.  

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel