21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ vs विराट कोहली? टोटल रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Graeme Smith vs Virat Kohli a Look at Test Record: 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने 14 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सफर को विदाई दी. इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनके रिटायरमेंट के मौके पर अब उनकी तुलना टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक ग्रीम स्मिथ से की जा रही है. आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों दिग्गजों के आंकड़ों और उपलब्धियों पर.

Graeme Smith vs Virat Kohli a Look at Test Record: विराट कोहली ने 12 मई को अपने संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने 14 साल के क्रिकेट कैरियर को अलविदा कह दिया. विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट कैरियर शुरू किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2025 में समाप्त किया. इतने सालों में उन्होंने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए. ऐसे में विराट की तुलना टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक ग्रीम स्मिथ से तुलना करते हुए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं. 

ग्रीम स्मिथ और विराट कोहली दोनों ही अपने-अपने दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. ग्रीम स्मिथ ने 8 मार्च 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कैरियर की शुरुआत की और अंतिम मैच 1 मार्च 2014 तक, 117 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9265 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए. बल्लेबाजी के मामले में दोनों लगभग बराबर नजर आते हैं, लेकिन कोहली ने जहां 30 शतक लगाए, वहीं स्मिथ के नाम 27 शतक दर्ज हैं. स्मिथ का उच्चतम स्कोर 277 रन रहा, जबकि कोहली का बेस्ट 254* नाबाद रहा है. औसत की बात करें तो स्मिथ का बैटिंग एवरेज 48.23 और स्ट्राइक रेट 59.67 रहा, जबकि कोहली का एवरेज 46.85 और स्ट्राइक रेट 55.57 रहा.

कप्तानी के मोर्चे पर ग्रीम स्मिथ का रेकॉर्ड कहीं अधिक प्रभावशाली रहा है. उन्होंने बतौर कप्तान 53 टेस्ट मैच जीते, जो अब तक का एक विश्व रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने 40 टेस्ट जीतकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान होने का गौरव हासिल किया. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में भारत को आक्रामक मानसिकता और फिटनेस की नई संस्कृति दी, जिसने भारतीय टीम को विदेशों में जीत की ओर अग्रसर किया. कोहली के नेतृत्व में भारत ने तीन बार आईसीसी टेस्ट मेस (WTC रैंकिंग में नंबर 1 टीम) भी हासिल की, जबकि ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने दो बार यह मुकाम हासिल किया.

संक्षेप में कहा जाए तो ग्रीम स्मिथ का कप्तानी रिकॉर्ड संख्या के लिहाज से अधिक प्रभावशाली रहा, जबकि विराट कोहली ने बल्लेबाजी में थोड़ी बढ़त दिखाते हुए भारतीय क्रिकेट को मानसिक और प्रदर्शन के स्तर पर एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया. एक और रिकॉर्ड के मामले में ग्रीम स्मिथ थोड़ा आगे नजर आते हैं. स्मिथ को 109 टेस्ट मैचों में 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है, जबकि विराट को 68 मैचों 7 बार यह गौरव मिला. दोनों दिग्गजों की कप्तानी ने अपने-अपने देशों के टेस्ट क्रिकेट को स्वर्णिम युग दिया है. आपको बता दें कि ग्रीम स्मिथ ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 3 मार्च 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. 

विराट कोहली और ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड्स

श्रेणीग्रीम स्मिथविराट कोहली
टेस्ट मैच (कुल)117123
रन92659230
सर्वश्रेष्ठ स्कोर277254*
बल्लेबाज़ी औसत48.2346.85
नॉट आउट पारियां1313
स्ट्राइक रेट59.6755.57
शतक2730
अर्धशतक3831
चौके11651027
छक्के2430
कप्तान के तौर पर मैच10968
कप्तान के तौर पर जीते मैच5340
कप्तान के तौर पर प्लेयर ऑफ द मैच117
टेस्ट मेस (ICC टेस्ट चैम्पियनशिप टाइटल)23

ग्रीम स्मिथ की कप्तानी संख्या के लिहाज से ज्यादा सफल रही, लेकिन विराट कोहली का बल्लेबाजी में दबदबा ज्यादा दिखा. कोहली की आक्रामक कप्तानी और फिटनेस संस्कृति ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाई दी, जबकि स्मिथ का कार्यकाल दक्षिण अफ्रीका को लगातार शीर्ष टीम बनाए रखने में अहम रहा. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग कालखंड में क्रिकेट खेला है, ऐसे में तुलना कोई वाजिब चीज नहीं बनती, पर खेल और रिकॉर्ड तो दर्ज होंगे ही.

‘चिंतित हैं? तो अब उप-कप्तान सावधानी से चुनें’, हैरान मांजरेकर की इंग्लैंड दौरे के लिए नसीहत

‘जोश और जज्बे की कमी होती है…’, विराट को पसंद नहीं थे ये मैच, पूर्व कोच का खुलासा

IPL 2025 दोबारा शुरू हो, तो ये चीजें न हों, सुनील गावस्कर की BCCI से मार्मिक अपील

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel