Greg Chappell on Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली का 18 साल का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार 3 जून को समाप्त हुआ. आईपीएल 2025 में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर ट्रॉफी जीती. हालांकि इसी आईपीएल के दौरान विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 12 मई को इंस्टाग्राम पर उन्होंने 14 साल के करियर पर विराम लगा दिया. उनके टेस्ट क्रिकेट के इस फॉर्मेट से रिटायर होने को लेकर कई तरह की बातें आईं, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल और भारत के पूर्व कोच ने इस पर टिप्पणी की है.
ग्रेग चैपल का मानना है कि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला उनके कौशल में गिरावट की वजह से नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों में खेल के कारण उन पर पड़े असर की वजह से है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि कोहली ने उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक मानसिक स्पष्टता की कमी के कारण संन्यास लिया है.
विराट की मानसिक अस्पष्टता ने डाला असर
चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘उनका फैसला कौशल में कमी की वजह से नहीं बल्कि इस बढ़ते एहसास की वजह से था कि अब वह उस मानसिक स्पष्टता को हासिल नहीं कर सकते जिसने उन्हें इतना मजबूत बनाया था.’’ चैपल ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने स्वीकार किया कि उच्चतम स्तर पर जब तक दिमाग तेज और निर्णायक नहीं हो तब शरीर लड़खड़ाता है.’’
संदेह ने डाला असर
कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने 123 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 30 शतक की मदद से 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि संदेह किसी खिलाड़ी के खेल में घुसने का तरीका ढूंढ लेता है जो धीरे-धीरे निर्णय लेने, फुटवर्क और शीर्ष स्तर के प्रदर्शन के लिए आवश्यक सहजता को प्रभावित करता है.
चैपल ने लिखा, ‘‘जब संदेह आपके अंदर बसने लगता है तो यह निर्णय लेने में बाधा डालता है, फुटवर्क को खराब करता है और शीर्ष प्रदर्शन के लिए आवश्यक सहजता को नष्ट कर देता है. कोहली का संन्यास इस बात की याद दिलाता है कि फॉर्म दिमाग का खेल अधिक है.’’
वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे विराट
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले इसी तरह अपने करियर के शानदार पड़ाव पर टी20I क्रिकेट से विदा ले ली थी. उन्होंने 2024 के टी20 विश्वकप के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ दनादन क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि विराट अभी भी वनडे प्रारूप में भारत की नीली जर्सी में जरूर नजर आएंगे.
India vs England: कौन से 3 टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, कोच गंभीर ने दिया जवाब
Bengaluru Stampede: RCB पर दर्ज हुआ FIR, कर्नाटक क्रिकेट संघ पर भी मामला दर्ज
‘अगले साल…’ शानदार IPL डेब्यू के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का प्लान