GT vs RR IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की. साईं सुदर्शन की 82 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्ण ने तीन विकेट चटकाए, तो रशीद खान और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक-एक विकेट लिए. साईं सुदर्शन 53 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जमाए.
GT vs RR IPL 2025: राजस्थान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पड़ा भारी
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन कप्तान संजू सैमसन का यह फैसला टीम को भारी पड़ा. पहले राजस्थान के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, जिससे गुजरात की टीम 217 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच गई. राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे और एम थीक्षाना ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिए. बल्लेबाजी भी में राजस्थान के बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाए. राजस्थान की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 28 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली. रियान पराग 26 और शिमरोन हेटमायर ने 52 रनों की पारी खेली. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को भी नहीं छू पाया.
GT vs RR IPL 2025: गुजरात की जीत में चमके साईं सुदर्शन
गुजरात टाइटंस की जीत में बल्लेबाज साईं सुदर्शन की भूमिका सबसे खास रही. उन्होंने 53 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली. हालांकि गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान शुभमन गिल केवल दो रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद जोस बटलर 36 और शाहरुख खान ने सुदर्शन का अच्छा साथ दिया. बाद में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने तेजी से रन जोड़कर टीम के स्कोर को 217 तक पहुंचाया. तेवतिया ने 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए.