Harbhajan Singh: आईपीएल 2008 क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट था, जिसने इस खेल को नए आयाम दिए. राजस्थान रॉयल्स की चौंकाने वाली जीत, ब्रेंडन मैकुलम की विस्फोटक पारी और युवा भारतीय खिलाड़ियों के उभरने जैसी कई यादगार घटनाएं उस सीजन में देखने को मिलीं. लेकिन इस शानदार सीजन में एक ऐसी घटना भी हुई, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया था. यह घटना थी ‘स्लैपगेट विवाद’, जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. IPL 2008 Slapgate Harbhajan Singh and S. Sreesanth.
यह घटना 2008 में हुई, जब मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच एक मुकाबला खेला गया. पंजाब ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई को हरा दिया. मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे, तब अचानक हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया. श्रीसंत की आंखों में आंसू आ गए और वह मैदान पर रोते हुए नजर आए.
यह नजारा कैमरों में कैद हो गया और वीडियो जल्द ही वायरल हो गया. जिसमें साथी खिलाड़ी के साथ तत्कालीन कप्तान कप्तान संगाकारा उन्हें चुप कराते नजर आए. इस विवाद के कारण हरभजन सिंह को कड़ी सजा मिली. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन पर पूरे सीजन के लिए बैन लगा दिया. वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी.
17 साल बाद हरभजन ने मांगी माफी
अब इस घटना को 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन यह विवाद आज भी चर्चा में रहता है. हाल ही में, सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो फिर से वायरल हुआ. एक फैन ने हरभजन को टैग करते हुए इस पर उनकी राय मांगी. इस पर हरभजन ने जवाब देते हुए लिखा, “यह सही नहीं था भाई. यह मेरी गलती थी. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन गलती हुई, इंसान हूं, भगवान नहीं.” इसके साथ हरभजन सिंह ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई. Harbhajan Singh Regrets Slapgate with S. Sreesanth.
हरभजन इससे पहले भी कई बार इस विवाद पर अफसोस जता चुके हैं और श्रीसंत के साथ उनके रिश्ते अब सामान्य हो चुके हैं. दोनों खिलाड़ी कई मौकों पर साथ नजर आए हैं और खुले मंच पर एक-दूसरे को माफ करने की बात कह चुके हैं. फिलहाल हरभजन सिंह आईपीएल 2025 में कमेंट्री में व्यस्त हैं और श्रीसंत भी अपनी लाइफ में समय बिता रहे हैं.
हरभजन और श्रीसंत के बीच अब दोस्ताना रिश्ता
सालों बाद यह विवाद खत्म हो चुका है. दोनों खिलाड़ियों ने समय के साथ अपनी कड़वाहट भुला दी और अब अच्छे दोस्त हैं. श्रीसंत ने भी कई बार कहा है कि वह इस घटना को अब बीते दिनों की बात मानते हैं और हरभजन से कोई शिकायत नहीं रखते. आईपीएल ने क्रिकेट को नया रूप दिया और कई नए सितारे उभारे, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी भी रहीं, जिन्होंने खिलाड़ियों के करियर पर गहरा असर डाला. ‘स्लैपगेट विवाद’ उनमें से एक था, लेकिन यह अच्छी बात है कि अब दोनों खिलाड़ियों ने इसे पीछे छोड़ दिया है और एक नई शुरुआत की है.
बैसाखियों के सहारे मैदान पर द्रविड़, भागे-भागे आए धोनी, भावुक लम्हे ने जीता दिल
धोनी के आउट होते ही छा गई फैन गर्ल, दिलकश रिएक्शन पर इंटरनेट झूम उठा, देखें Video