23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्दिक पांड्या की कब होगी टीम इंडिया में वापसी, जय शाह ने बताई तारीख

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को बताया कि चोट से उबर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 शृंखला तक फिट हो सकते हैं.

चोट से उबर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई उन्हें मैदान के अंदर शानदार प्रदर्शन करते देखना चाहता है. इस बीच उनकी वापसी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. बीसीसीआई के सचिन जय शाह ने बताया है कि पांड्या कब से मैदान पर खेलते दिखेंगे.

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नजर आएंगे हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को बताया कि चोट से उबर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 शृंखला तक फिट हो सकते हैं. शाह ने कहा, उनकी फिटनेस पर निगरानी रखी जा रही है. वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में है और कड़ी मेहनत कर रहा है. जब वह फिट हो जाएगा तो हम उसकी जानकारी आपको दे देंगे. वह अफगानिस्तान के खिलाफ शृंखला से पहले भी फिट हो सकता है.

वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2033 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इस कारण वह इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाए थे. बॉल को रोकने की कोशिश में पांड्या के टखने में चाट लगी थी.

Also Read: मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद हार्दिक पांड्या का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 – 11 जनवरी, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली- शाम 7 बजे से

दूसरा टी20 – 14 जनवरी, होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर, शाम 7 बजे से.

तीसरा और आखिरी टी20 – 17 जनवरी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.

राहुल द्रविड़ के कोचिंग भविष्य पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद फैसला

बीसीसीआई सचिव ने इसके साथ ही कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम के कार्यकाल पर अंतिम फैसला दक्षिण अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद ही किया जाएगा. उन्होंने कहा, हमने उनका कार्यकाल बढ़ाया है लेकिन अभी तक अनुबंध को अंतिम रूप नहीं दिया है. हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं था. मैंने उनके (द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ) के साथ बैठक की थी और हम आपसी सहमति पर कार्यकाल आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे. उनके दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद हम फिर से बैठक करेंगे और इस पर फैसला लेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel