26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HBD Virender Sehwag: ’46 का मतलब है…’ सचिन ने सहवाग के जन्मदिन पर दी अनोखी बधाई

HBD Virender Sehwag: टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 20 दिसंबर को 46 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर क्रिकेट जगत ने उन्हें शुभकामनाए दी. बीसीसीआई ने उनकी उपलब्धियों को याद किया तो सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया अंदाज में विश किया.

HBD Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) रविवार 20 अक्टूबर को 46 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स ने शुभकामनाएं दी. महान सचिन तेंदुलकर ने भी वीरू को जन्मदिन की बधाई एकदम अनोखे अंदाज में दी. भारतीय क्रिकेट जगत ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. क्रिकेट आइकन सचिन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी 46 साल की उम्र सहवाग की विस्फोटक बल्लेबाजी की तरह ही “4 और 6 का सही मिश्रण” है.

HBD Virender Sehwag: सचिन ने एक्स पर ये लिखा

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया, “46वीं मुबारक हो, वीरू! 46 का मतलब है 4 और 6 का परफेक्ट मिक्स, बिल्कुल तुम्हारी बैटिंग की तरह. कोई भागने की जरूरी नहीं. तुम्हारा साल भी तुम्हारे शॉट्स की तरह धमाकेदार हो!” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस दिग्गज बल्लेबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी उपलब्धियों को गिनाया गया. वीरेंद्र सहवाग ने अपने 374 इंटरनेशनल इनिंग्स में 17,253 इंटरनेशनल रन बनाए हैं.

WTC Points Table: भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद कितना बदला WTC अंक तालिका

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में होगी शुभमन गिल की वापसी, नेट पर किया इस खतरनाक गेंदबाज का सामना

HBD Virender Sehwag: युवराज ने की जमकर तारीफ

सहवाग के लंबे समय के साथी और विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी बल्लेबाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी वजह से गेंदबाजों की इकॉनमी रेट खराब हो जाती है. युवराज ने पोस्ट किया, “नवाब को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, जिसका कोई जवाब नहीं और जिसकी वजह से गेंदबाजों की इकॉनमी का हिसाब नहीं! ढेर सारा प्यार भाई, आशा है कि आपका साल शानदार रहेगा.” पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी पोस्ट किया, “एक शानदार खिलाड़ी और छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं… उनके लिए एक महान दिन और आगे के सुखद जीवन की कामना करता हूं.”

HBD Virender Sehwag: हरभजन सिंह ने लुटाया प्यार

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सहवाग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके “आतिशी शतकों” की यादें हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में रहेंगी. हरभजन ने पोस्ट किया, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, भाई वीरेंद्र सहवाग. आपके शानदार शतकों, दोहरे और तिहरे शतकों की यादें हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अंकित रहेंगी. मैदान के बाहर, आपकी बुद्धि, हास्य और जीवन और क्रिकेट के बारे में आपकी व्यावहारिक राय हम सभी का मनोरंजन और प्रेरणा करती रहेगी. आपको मैदान के अंदर और बाहर कई और वर्षों तक महानता के साथ जीने की शुभकामनाएं! आपका जन्मदिन शानदार हो और आने वाला साल शानदार हो.”

HBD Virender Sehwag: सुरेश रैना का स्पेशल संदेश

सहवाग को शुभकामनाएं देने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी है. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, “वीरू भाई, आपके विशेष दिन पर और हमेशा, आपकी निडर क्रिकेट और खुशमिजाज भावना से पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद! जन्मदिन मुबारक हो.” सहवाग आईसीसी टी-20 विश्व कप 2007 और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने मात्र 278 गेंदों पर सबसे तेज टेस्ट तिहरा शतक जड़ा है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel