24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC Chairman बनने के बाद Jay Shah के सामने पहली चुनौती, पाकिस्तान खड़ा करेगा मुसीबत

ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है. अब आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के सामने सबसे बड़ा चैलेंज आने जा रहा है.

ICC Chairman Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह को बीते मंगलवार को  आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया. उन्होंने निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए इस पद को अपने नाम किया है. अब आईसीसी  चेयरमैन बनने के बाद जय शाह के सामने सबसे बड़ा चैलेंज आने जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि ये चुनौती पाकिस्तान के तरफ से खड़ा किया जा सकता है. यानी, जय शाह बीसीसीआई सचिव से प्रमोट होकर भले ही क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के प्रमुख बन गए हैं, लेकिन पाकिस्तान उन्हें सिरदर्द देता रहेगा. इस बार यह सिरदर्द आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से मिलने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जय शाह एक दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ICC Chairman Jay Shah: ये है बड़ा मसला

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है. अभियान के तहत सभी टीमों को पाकिस्तान जाना पड़ेगा. पर यहां बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी. अभी तक इस सवाल से पर्दा नहीं उठा है. पिछले 10-15 साल का रिकॉर्ड देखते हुए यह लगभग पक्का है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. वजह- टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने या ना जाने का निर्णय भारत सरकार के रुख पर निर्भर है. ऐसे में यह उम्मीद करना कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी, रेत से तेल निकालने जैसा ख्वाब है.

ALSO READ : Women T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर संभालेगी टीम की कमान

ICC Chairman Jay Shah: भारत को करना होगा दौरा: पीसीबी

पीसीबी इस बार आईसीसी से लगातार गुहार लगा रही है कि भारतीय टीम को अभियान के तहत पाकिस्तान भेजा जाए. वहीं बीसीसीआई का मानना है कि पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारत के अलावा सभी टीमें पाकिस्तान जाने के लिए तैयार है. भारत की मांग है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत करवाया जाए. ऐसे में इस मामले को  आईसीसी के पास लेकर जाया जाएगा. आईसीसी का फैसला आखिरी फैसला होगा. अब यहीं जय शाह की भूमिका शुरू होती है. बतौर आईसीसी चेयरमैन उन्हें पूरी तटस्थता से इस पर अपना निर्णय देना होगा. महत्वपूर्ण बात यह कि ना सिर्फ जय शाह को न्यूट्रल रहना होगा, बल्कि ऐसा दिखना भी होगा.

ICC Chairman Jay Shah: दुबई में मैच खेल सकता है भारत

माना जा रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल में हो सकती है. इस मॉडल के तहत टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान ही रहेगा. पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने देश में ही खेलेगा. भारत अपना मैच दुबई में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी दुबई में ही होगा.

जय शाह की योग्यता क्या है?

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था. उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक के साथ स्नातक किया. उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.

जय शाह की योग्यता क्या है?

जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था. उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी. टेक के साथ स्नातक किया. उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया.

जय शाह के पिता कौन है?

वह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. साल 2019 में जय शाह को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली थी और तब से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.

बीसीसीआई सचिव का वेतन कितना है?

बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव अब भारत में बैठकों और बिजनेस क्लास यात्रा के लिए प्रतिदिन 40,000 रुपये के हकदार होते हैं.

ALSO READ: PAK vs BAN: पाक टीम का मैच देख PCB चीफ का सामने आया गजब का बयान, कहा- ‘हम अपनी समस्या…’

Vaibhaw Vikram
Vaibhaw Vikram
वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel