ICC RANKINGS: महिला टीम की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम की खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बड़ी छलांग लगाई है. मंगलवार को जारी हुई रैंकिंग में दीप्ति ने बल्लेबाजों की सूची में 10 स्थानों का सुधार करते हुए 23वां स्थान हासिल किया है. दीप्ति ने जबरदस्त छलांग लगाकर अपनी काबिलियत का लोहा एक बार फिर मनवाया है. वहीं, भारत की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म के दम पर 727 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाए रखा है. मंधाना की निरंतरता ने उन्हें एक बार फिर दुनिया की नंबर एक वनडे बल्लेबाज साबित कर दिया है.
ICC RANKINGS: शानदार प्रदर्शन का इनाम
दीप्ति शर्मा फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम के साथ हैं और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं. इस सीरीज में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. पहले वनडे मैच में दीप्ति ने 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी में उन्होंने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया. वहीं, दूसरे वनडे में भी दीप्ति ने 30 रन की नाबाद पारी खेली, हालांकि भारत यह मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो पाया.

इन दो मैचों में लगातार दो बार नाबाद रहकर दीप्ति ने न केवल भारतीय बल्लेबाजी को स्थिरता दी, बल्कि यह भी दिखा दिया कि वह मुश्किल हालात में टीम की बैकबोन बन सकती हैं. इसी निरंतरता और प्रभावी प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में इतना बड़ा फायदा मिला है.
हरमनप्रीत को रैंकिंग में नुकसान
इस रैंकिंग में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं, इंग्लैंड की कुछ खिलाड़ियों को भी उनके अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है. इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकली, जिन्होंने पहले वनडे में 92 गेंदों में 83 रन की लाजवाब पारी खेली थी, उन्होंने भी 24 स्थानों का लंबा फासला तय करते हुए 52वां स्थान हासिल किया है. वहीं, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, जिन्होंने इसी सीरीज में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी, 40 स्थानों की छलांग लगाकर 118वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

दूसरी ओर, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ताजा रैंकिंग में झटका लगा है. उन्हें पांच स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वह 21वें स्थान पर खिसक गई हैं. हरमनप्रीत का हालिया फॉर्म उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसके चलते उनकी रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है.
गेंदबाजों में स्नेह राणा को फायदा
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि वह क्यों दुनिया की नंबर एक गेंदबाज हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में अब तक चार विकेट झटक चुकी एक्लेस्टोन की रेटिंग अब 747 से बढ़कर 776 हो गई है, जिससे उन्होंने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (724) और तीसरे पर मेगन स्कट (696) काबिज हैं. भारत की दीप्ति शर्मा यहां भी चौथे स्थान पर बनी हुई हैं, जो यह दर्शाता है कि वह एक सशक्त ऑलराउंडर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्थापित हो चुकी हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग में एक और बड़ी छलांग स्नेह राणा ने लगाई है. उन्होंने 12 स्थानों का सुधार करते हुए अब 21वें स्थान पर जगह बना ली है. स्नेह ने हालिया मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, खासकर बीच के ओवरों में उनकी कसी हुई गेंदबाजी भारत के लिए फायदेमंद साबित हुई है.
ये भी पढे…
IND vs ENG: मैनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड पर 61 साल से नहीं टूट पाया यह रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी का है कब्जा
MS DHONI: ‘कुछ लोग अभी भी खेल नहीं खेलते हैं’, युवाओं की फिटनेस पर बोले धोनी