24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को वीडियो संदेश जारी कर दी बधाई- कहा आपके शानदार प्रदर्शन पर देश को गर्व

PM Modi on T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी. 1:57 मिनट के वीडियो में पीएम ने जो बातें कहीं, उसे पढ़ें.

PM Modi on T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने पौने 12 बजे रात को 1 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो जारी करके पीएम मोदी ने कहा कि आपके शानदार प्रदर्शन पर देश को गर्व है.

भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की ओर से बहुत-बहुत बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व अनुभव कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली, मोहल्ले में देश के कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया.

आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी को खेला और उन्हें हराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं. यह छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी, उनके हर बॉल को खेला है.

पूरे टूर्नामेंट को आपने रसप्रद और रोचक बनाया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने विश्व विजेता टीम इंडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आपने शानदार विजय प्राप्त करके एक के बाद एक विजय की परंपरा ने आपके हौसले को भी बुलंद कर दिया. इस पूरे टूर्नामेंट को भी रसप्रद और रोचक बना दिया. आपने शानदार विजय प्राप्त की. मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं. बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

Also Read

T20 World Cup: सूर्या-पंड्या की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से छीना मैच, भारत बना टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन

T20 World Cup 2024: 17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप, धोनी के बाद रोहित ने रचा इतिहास, पीएम मोदी दी बधाई

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel