23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup कोर टीम में शामिल नहीं किए जाने से रिंकू सिंह का टूटा दिल, पिता ने कही यह बात

T20 World Cup 2024: इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम की घोषणा कर दी है. भारत की 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम नहीं है. उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

T20 World Cup 2024: इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम की घोषणा कर दी है. भारत की 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह का नाम नहीं है. उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ी बनाये जाने से उसके प्रशंसकों और कई विशेषज्ञों को बड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार फॉर्म दिखाया है और भारत के लिए टी20 आई डेब्यू करने के बाद से उन्होंने बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. रिंकू सिंह के अलावा शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है.

रिंकू सिंह के पिता भी हैं दुखी

रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने अपने बेटे को टीम से बाहर किए जाने के बारे में खुलकर बात की और कहा कि जो हुआ उस पर काफी दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि उम्मीदें तो बहुत थी और इसलिए थोड़ा दुख भी है. हम मिठाई, पटाखे लाए थे. सोचा था कि वह प्लेइंग इलेवन में होगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, इसलिए थोड़ी उदासी है. जब उनसे पूछा गया कि रिंकू इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं. तब उनके पिता ने खुलासा किया कि केकेआर स्टार थोड़ा दुखी हैं. उन्होंने पहले अपनी मां को फोन करके बताया कि उन्हें विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

IPL 2024: मयंक यादव की चोट पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट

IPL के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये फीस, लेकिन T20 World Cup टीम में नहीं मिली जगह, जानें नाम

रिंकू सिंह के पिता ने कहा- उसका दिल टूटा है

रिंकू सिंह के पिता ने कहा कि उसका दिल तो टूटा है. उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका 15 सदस्यीय टीम में नाम नहीं है. लेकिन उसने बताया है कि वह वहा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जा रहा है. इस बीच भारत के पूर्व महान क्रिकेटर के श्रीकांत भी रिंकू को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं करने के चयनकर्ताओं के फैसले से नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि रिंकू को बली का बकरा बनाया गया है. कुछ लोगों को खुश करने के लिए चुना गया है.

के श्रीकांत ने चयन पर उठाए सवाल

के श्रीकांत ने बेबाक अंदाज में कहा कि रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ वह मैच याद है जिसमें रोहित ने शतक बनाया था. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 22 रन था, वहां से उन्होंने 212 रन तक स्कोर को पहुंचाया. रिंकू ने अहम पारी खेली. जब भी उन्होंने भारत के लिए खेला अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. यह बकवास चयन है. आपको चार स्पिनरों की आवश्यकता क्यों है. आपने कुछ लोगों को खुश करने के लिए चयन किया है और आपने रिंकू सिंह को बलि का बकरा बनाया है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel