27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC T-20 World Cup स्थगित हुआ जो आईपीएल में दम दिखायेंगे डेविड वार्नर

नयी दिल्ली : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ‘काफी आश्वस्त और सकारात्मक' हैं कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल पायेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा ‘अवास्तविक' होगा.

नयी दिल्ली : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ‘काफी आश्वस्त और सकारात्मक’ हैं कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल पायेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि अक्टूबर-नवंबर में 16 टीमों के टूर्नामेंट की मेजबानी करना थोड़ा ‘अवास्तविक’ होगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हालांकि टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है और उसके अगले महीने ऐसा करने की उम्मीद है. ‘इंडिया टुडे’ ने वार्नर के हवाले से कहा, ‘अगर विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं है तो मैं काफी आश्वस्त और सकारात्मक हूं कि हम आईपीएल में खेल पायेंगे अगर यह विश्व कप की जगह लेता है तो.’

उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमें वहां जाने की स्वीकृति देता है तो मुझे यकीन है कि हम क्रिकेट खेलने आयेंगे.’ बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर भी पहले ही कह चुके हैं कि टीमों की संख्या को देखते हुए टी-20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल काम होगा. उन्होंने कहा कि सभी इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

वार्नर ने कहा, ‘देखिए, टी-20 विश्व कप को स्थगित करने को लेकर काफी बातें हो रही हैं, ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए प्रत्येक देश को लाना भी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि 14 दिन के पृथकवास का समय है.’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हमें सुनिश्चित करना है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के प्रकोप को दोबारा हावी होने से रोकें.

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने फिलहाल पाबंदियां लगा रखी हैं. बेशक हमें इन नियमों का पालन करना होगा और बेशक हमें आईसीसी के फैसले का इंतजार करना होगा. वार्नर ने कहा कि अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं जिसका आयोजन सितंबर-अक्तूबर में किया जा सकता है. अगर टी20 विश्व कप और एशिया कप स्थगित हुआ तो.

उन्होंने कहा, ‘देखिए, पूरी संभावना है कि स्वीकृति मिलने पर नीलामी में चुने गये सभी खिलाड़ी खेलने को तैयार हो जायेंगे. हमें यात्रा करनी है इसलिए हमें सरकार की स्वीकृति लेनी होगी.’ गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंध के कारण 2018-19 में भारत के खिलाफ पिछली घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल पाए वार्नर टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में खेलने को लेकर उत्सुक हैं.

वार्नर हालांकि इस हाई प्रोफाइल श्रृंखला के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को उकसाना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे छेड़ा जाए और भालू को छेड़ने का कोई मतलब नहीं है.’ वार्नर ने आगामी श्रृंखला पर कहा, खाली स्टेडियम में भारत का सामना करना अवास्तविक होगा. मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं और उस श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि पिछली बार हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था लेकिन अच्छी टीम ने हमें हराया था और उनकी गेंदबाजी शानदार है. उन्होंने कहा, ‘अब भारत का बल्लेबाजी क्रम सर्वश्रेष्ठ है और हमारे गेंदबाज इसे निशाना बनाना चाहेंगे और भारतीय दर्शक इसे देखने को बेताब होंगे.’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel