24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IML 2025: शेन वॉटसन के बवंडर पर लेंडल सिमंस का तूफान, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया. इस मैच में रनों का तूफान आया, जिसमें शेन वाटसन का शतक और लेंडल सिमंस ने धमाकेदार पारी खेली. Australia Masters vs West Indies Masters.

IML 2025: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के शेन वॉटसन ने महज 48 गेंदों में शतक जड़ा, लेकिन वेस्टइंडीज मास्टर्स के लेंडल सिमंस की 44 गेंदों में नाबाद 94 रनों की आक्रामक पारी ने इस पारी को फीका कर दिया. सिमंस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. Australia Masters vs West Indies Masters.

वॉटसन की विस्फोटक पारी

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के लिए पारी की शुरुआत शेन वॉटसन और बेन डंक (11 गेंदों में 15 रन) ने की. दोनों ने मिलकर 34 रनों की साझेदारी की. इसके बाद वॉटसन ने कालम फर्ग्यूसन (15 गेंदों में 13 रन) के साथ मिलकर 83 रन जोड़े. तीसरे विकेट के लिए डेनियल क्रिश्चियन (15 गेंदों में 32 रन) के साथ 54 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

वॉटसन ने वेस्टइंडीज के सुलेमान बेन की गेंदबाजी पर खासतौर पर आक्रामक रुख अपनाया और एक ही ओवर में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 21 रन बटोरे. हालांकि, उन्हें एश्ले नर्स ने 80 रन पर जीवनदान दिया, लेकिन आखिरकार वही गेंदबाज उन्हें आउट करने में सफल रहा. वॉटसन ने 52 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में एश्ले नर्स सबसे सफल रहे, जिन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि जेरोम टेलर और रवि रामपॉल ने 2-2 विकेट झटके. INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE

सिमंस और स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (12 गेंदों में 11 रन) जल्दी आउट हो गए, लेकिन उनके साथी ड्वेन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की. स्मिथ ने 29 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके बाद लेंडल सिमंस ने कमान संभाली और शानदार अर्धशतक जमाया. उनके साथ ब्रायन लारा ने भी 21 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली और सिमंस के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की.

आखिरी ओवरों में सिमंस का जलवा

आखिरी तीन ओवरों में वेस्टइंडीज को 38 रनों की जरूरत थी. सिमंस और विकेटकीपर चाडविक वॉल्टन (11 गेंदों में 23 नाबाद रन) ने डेनियल क्रिश्चियन के ओवर में तीन चौके जड़कर रन अंतर को 17 तक कम कर दिया. इसके बाद, वेस्टइंडीज ने चार गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली. लेंडल सिमंस 44 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी इस शानदार पारी ने शेन वॉटसन के शतक को भी पीछे छोड़ दिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स को शानदार जीत दिलाई.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-

झारखंड के बिदू-चांदान की प्रेम कहानी ने संताली समाज को दी ओलचिकी लिपि, अब होती है पूजा

Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel